ऑस्ट्रेलिया में चुनाव की तारीख आई सामने, PM एंथनी अल्बनीज ने किया एलान

ऑस्ट्रेलिया में 3 मई को आम चुनाव होंगे, ये एलान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने किया है। 2022 में हुए पिछले संघीय चुनाव में अल्बनीज की लेबर पार्टी ने बहुमत हासिल किया था, लेकिन हाल ही में हुए जनमत सर्वेक्षणों में पार्टी को विपक्षी लिबरल-नेशनल गठबंधन के साथ कड़ी टक्कर देते हुए दिखाया गया है, जब छोटे दलों के वोटों को पुनर्वितरित किया जाता है।

अल्बनीज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘हमारी सरकार ने वैश्विक चुनौतियों का सामना ऑस्ट्रेलियाई तरीके से करने का विकल्प चुना है – भविष्य के लिए निर्माण करते हुए, जीवन-यापन के दबाव में लोगों की मदद करना।’ अल्बनीज ने आगे कहा, ‘हमारे लोगों ने जो ताकत दिखाई है, उसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया मोड़ ले रहा है। अब 3 मई को, आप आगे का रास्ता चुनें।’

अल्बनीज ने गवर्नर से मुलाकात के बाद लिया फैसला
अल्बनीज ने सुबह-सुबह देश के गवर्नर-जनरल सैम मोस्टिन से मुलाकात की और ऑस्ट्रेलिया के संविधान के अनुसार औपचारिक रूप से चुनाव बुलाने की अनुमति मांगी।

कांटे की टक्कर वाले चुनाव का मतलब यह हो सकता है कि कोई भी पार्टी या पार्टियों का गठबंधन अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगा, इसके बजाय देश के निचले सदन में बहुमत हासिल करने के लिए छोटी पार्टियों और निर्दलीयों पर निर्भर रहना होगा।

अल्बनीज का असर हुआ कम?
सरकारी आवास में पले-बढ़े लंबे समय से लेबर विधायक रहे अल्बनीज की लोकप्रियता में कमी आई है, क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान जीवन-यापन की लागत और ब्याज दरें तेजी से बढ़ी हैं।
गिरती मुद्रास्फीति और ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक द्वारा फरवरी की बैठक में पांच वर्षों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती करने के निर्णय ने अल्बनीज के मतदान संख्या में कोई मदद नहीं की है।
अपने कार्यकाल के अधिकतर समय तक स्वस्थ बढ़त का आनंद लेने के बाद, उनकी व्यक्तिगत स्वीकृति रेटिंग अब लिबरल नेता पीटर डटन, एक पूर्व पुलिस अधिकारी और पिछली लिबरल-नेशनल सरकार में रक्षा मंत्री के करीब है।

ये है चुनाव का अहम मुद्दा
वहीं बढ़ती महंगाई और आवास की कमी चुनाव में बड़ा मुद़्दा होगा। डटन ने आवास संकट पर अभियान चलाया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह घर के स्वामित्व को पहुंच से बाहर कर रहा है, और शुक्रवार को उन्होंने कहा कि स्थायी प्रवासन में 25% की कटौती से अधिक घर बनेंगे। डटन ने संवाददाताओं से कहा कि अगर वे चुने जाते हैं तो छोटे व्यवसायों और घरों के लिए ऊर्जा लागत को कम करना उनकी सरकार का केंद्र होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com