मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में ओलावृष्टि से फसल नुकसान का कांग्रेस ने जायजा लिया। इस दौरान कांग्रेस ने प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
उमरिया में हाल ही में हुई भीषण ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गईं, जिससे किसान चिंतित और परेशान हैं। इस प्राकृतिक आपदा की वास्तविक स्थिति जानने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक विशेष टीम गठित की है। इस टीम ने शनिवार को जिले के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर प्रभावित किसानों से मुलाकात की और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह के निर्देश पर यह टीम बनाई गई है, जो प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आंकलन करेगी और अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस किसानों को मुआवजा दिलाने और सरकार पर राहत कार्य शुरू करने का दबाव बनाएगी।
इस टीम ने पड़खुड़ी, पोंडिया, मुंगवानी, भरेवा, कोटरी समेत कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान टीम ने खेतों में जाकर हालात का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। कई किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है, जिससे वे भारी आर्थिक संकट में हैं। किसानों ने यह भी कहा कि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस मदद नहीं मिली है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।
किसानों की मदद के लिए कांग्रेस का संकल्प
इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल दाहिया ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा किसानों के लिए बहुत बड़ी विपत्ति लेकर आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उचित मुआवजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को राहत राशि देने की मांग की।
ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि किसान पहले ही महंगाई और कर्ज से जूझ रहे हैं, ऐसे में ओलावृष्टि ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही मदद नहीं की तो कांग्रेस आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
नेताओं ने किया खेतों का निरीक्षण
इस दौरे के दौरान कई कांग्रेस पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे, जिनमें विधानसभा प्रत्याशी तिलकराज सिंह, गोरीशंकर मिश्रा, सुदामा मिश्रा, श्रीमती अनिता सिंह, गंगा विश्वकर्मा, बेटी बाई सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने प्रभावित किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
प्रभावित किसान बोले, जल्द मिले राहत
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने बताया कि उनकी पूरी फसल नष्ट हो चुकी है, जिससे उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत खत्म हो गया है। कई किसानों ने कहा कि उन्होंने खेती के लिए कर्ज लिया था, लेकिन अब फसल बर्बाद होने से वे उसे चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। किसानों ने मांग की कि सरकार उनकी स्थिति को देखते हुए फौरन मुआवजा प्रदान करे और कर्ज माफ करने की घोषणा करे।
कांग्रेस पार्टी ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह किसानों के हित में जल्द से जल्द राहत पैकेज की घोषणा करे। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार किसानों की मदद करने में देरी करती है, तो कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रशासन और सरकार को किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। यदि समय पर मुआवजा और राहत नहीं मिली, तो किसानों की आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सर्वे पूरा कर प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए।
कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह किसानों की आवाज उठाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। पार्टी की यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी और सरकार पर दबाव डालेगी कि किसानों को उचित सहायता मिले।
ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इस आपदा की स्थिति को देखते हुए एक टीम गठित कर प्रभावित गांवों का दौरा किया और किसानों से बातचीत की। पार्टी ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों को राहत पहुंचाई जाए, अन्यथा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
