प्रधान व महासचिव ने किया गंगाजल का छिड़काव, बोले-कार्यभार संभालने से पहले शुद्धता जरुरी

पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल की तरफ से 28 फरवरी को बार के चुनाव कराए जाने थे, लेकिन सिविल कोर्ट के फैसले के बाद चुनाव समिति ने चुनाव कराने से इंकार कर दिया।

रोहतक जिला बार के नए प्रधान दीपक हुड्डा व महासचिव राजकरण पंघाल ने रविवार को जिला बार परिसर में एक हजार लीटर गंगाजल का छिड़काव किया। बोले, कार्यभार संभालने से पहले शुद्धता जरूरी है। जहां तक भ्रष्टाचार के आरोपों का सवाल है, वे गहराई से जांच करवाएंगे। जो गड़बड़ी हुई हैं, उनको वकीलों के सामने लाया जाएगा।

पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल की तरफ से 28 फरवरी को बार के चुनाव कराए जाने थे, लेकिन सिविल कोर्ट के फैसले के बाद चुनाव समिति ने चुनाव कराने से इंकार कर दिया। इसी बीच काउंसिल की अनुशासनात्मक कमेटी ने प्रधान पद के प्रत्याशी अरविंद श्योराण का पिछले मामले में कार्रवाई करते हुए वकालत का लाइसेंस स्थगित कर दिया।

चुनाव समिति ने उनको अयोग्य करार देकर दूसरे प्रत्याशी दीपक हुड्डा को प्रधान निर्वाचित घोषित कर दिया। इसके बाद 17 मार्च को बार के चार पदों उप प्रधान, महासचिव, सह सचिव व लाइब्रेरी इंचार्ज का चुनाव हुआ, जिसमें अजय ओहल्याण उप प्रधान, राजकरण पंघाल महासचिव, डिंपल सह सचिव व अनिल कुमार लाइब्रेरी इंचार्ज चुने गए। बार के प्रधान ने घोषणा की थी कि वे पहले बार परिसर गंगाजल का छिड़काव करेंगे, इसके बाद कार्यभार संभालेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com