भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे, सेना के चंद्रकांत रघुवंशी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय खोडके ने एमएलसी के रूप में शपथ ली। वे मंगलवार को निर्विरोध सदन के लिए चुने गए।
महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए हाल ही में निर्वाचित भाजपा, शिवसेना और राकांपा के कुल पांच नेताओं ने शुक्रवार को सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे, सेना के चंद्रकांत रघुवंशी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय खोडके ने एमएलसी के रूप में शपथ ली। वे मंगलवार को निर्विरोध सदन के लिए चुने गए। इसके साथ ही राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में पति-पत्नी की जोड़ी से एक-एक सदस्य हो गया है।
सुलभा खोडके अमरावती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी विधायक हैं, जबकि उनके पति संजय खोडके अब उच्च सदन के सदस्य हैं।
पिछले साल कई मौजूदा सदस्यों के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद परिषद की कुल पांच सीटें खाली हो गई थीं। शिवसेना की अमशा पदवी, एनसीपी के राजेश विटेकर और भाजपा के प्रवीण दटके, गोपीचंद पडलकर और रमेश कराड परिषद के निवर्तमान सदस्य थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal