हरियाणा: होली के दिन करनाल में भाजपा पार्षद राजेश के घर पर हमला

राजेश ने आगे बताया कि हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया और घर पर पथराव किया। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।

करनाल में बीती रात करीब 10 बजे नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद राजेश के घर पर 30-35 बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने लाठी-डंडों और तलवारों से लैस होकर पार्षद के घर के बाहर खड़ी कार को नुकसान पहुंचाया और घर पर पथराव किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

हमले में पार्षद के भतीजे को चोटें आईं
पार्षद राजेश ने बताया कि उनके घर पर अचानक बड़ी संख्या में बदमाश पहुंचे और हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि उनका भतीजा घर के बाहर खड़ा था, जिसे बदमाशों ने निशाना बनाया और उस पर हमला कर दिया। जब परिवार के अन्य लोग उसे बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने लाठी-डंडों और तलवारों से हमला कर दिया।

पथराव और तोड़फोड़
राजेश ने आगे बताया कि हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया और घर पर पथराव किया। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने घायल भतीजे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा।

हमले का दूसरा पक्ष भी आया सामने
इस मामले में हमलावर पक्ष ने भी अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि पार्षद राजेश के चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला, जिसमें कुछ ऐसी हरकतें की गईं जो उन्हें पसंद नहीं आईं। उनका कहना है कि उन्होंने बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें धमकी दी गई।

पुलिस जांच जारी, इलाके में तनाव
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने हालात पर नियंत्रण बनाए रखा है।

एसएचओ का बयान
हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com