यूपी में होली को लेकर अलर्ट: DGP ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश!

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने होली को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि होली में कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं है। साथ ही राज्यभर में कड़े पुलिस प्रबंध और सुरक्षा-व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं। सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं।

सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से चेकिंग के निर्देश
डीजीपी ने कहा कि होली शुक्रवार (जुमे) के दिन होने की वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। अराजक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करें। बीते वर्षों में होली से संबंधित विवादों एवं मुकदमों की समीक्षा करके प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करा ली जाए। मिश्रित आबादी के क्षेत्रों, जुलूस के मार्गों विशेषकर जंक्शन प्वाइंट्स एवं कम्युनल हॉट स्पॉट्स पर पर्याप्त जनशक्ति की तैनाती करें। सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से चेकिंग भी कराएं। त्योहार पर कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाए।

सोशल मीडिया पर फैलाने वाली अफवाहों पर नजर
उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएं। संवेदनशील होलिका दहन के स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पहुंच कर मौका मुआयना करें। डीजीपी ने मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर फैलाने वाली अफवाहों पर नजर रखने को कहा है। साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। जिले के अधिकारियों को सभी धर्म गुरुओं, जुलूस के आयोजकों और शांति समितियों के साथ बैठक करने के निर्देश। सभी पुलिस कमिश्नर और कप्तानों को थानेदारों और सिपाहियों की ब्रीफिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com