1000 करोड़ की फिल्म का छावा ने किया बंटाधार, Pushpa 2 पर मंडराए खतरे के बादल

पुष्पा 2 की राह पर अब विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ भी चल पड़ी है। इस फिल्म का क्रेज वक्त के साथ कम नहीं हो रही है, बल्कि बढ़ती ही जा रही है। हिंदी में 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी छावा को 7 मार्च को साउथ ऑडियंस के लिए तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया। आम तौर पर हिंदी फिल्मों को साउथ में ज्यादा ऑडियंस नहीं मिल पाती, लेकिन विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा के साथ उल्टा हुआ है। 

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म न सिर्फ तेलुगु में रिलीज हुई, बल्कि महज तीन दिनों के भीतर ही फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है और पुष्पा 2 के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। छावा ने किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा है नीचे डिटेल में पढ़ें: 

छावा ने तोड़ा शाह रुख खान की फिल्म का तेलुगु रिकॉर्ड

कुछ दिनों पहले निर्माता दिनेश विजन ने मैडॉक के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उनकी ये फिल्म तेलुगु में आ रही है। बीते फ्राइडे को रिलीज हुई विक्की कौशल की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन तेलुगु में 2.5 करोड़ का बिजनेस किया। शनिवार को मूवी का कलेक्शन बढ़ा और खाते में 3.25 करोड़ आए। 

रविवार को भी छावा साउथ ऑडियंस को थिएटर तक लाने में सफल रही और मूवी के खाते में तकरीबन  2.25 करोड़ रुपए आए। इस फिल्म के बाद अब छावा ने मंडे के कलेक्शन के साथ ही शाह रुख खान की फिल्म पठान का तेलुगु भाषा का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। 

सोमवार को छावा ने तेलुगु में कमाए इतने करोड़
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को भी तेलुगु में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का सिक्का बोला। इस फिल्म ने सिंगल डे में वहां पर तकरीबन 1.25 करोड़ की कमाई की है। चार दिनों में ही फिल्म ने तेलुगु में 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि साउथ बॉक्स ऑफिस पर इस कलेक्शन तक पहुंचने के लिए शाह रुख खान की फिल्म पठान को 14 दिन लग गए थे। 14 दिन में पठान ने वहां पर 9.55 करोड़ की कमाई की थी।

छावा जिस रफ्तार से तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे इस बात का अनुमान लगाना थोड़ा आसान है कि आने वाले समय में मेकर्स इसे तेलुगु के अलावा तमिल और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज कर दे। ये फिल्म आने वाले समय में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का सिंहासन छीनने के करीब पहुंच सकती है। आपको बता दें कि विक्की कौशल की छावा का बजट 130 करोड़ के आसपास है। इस फिल्म की कहानी छत्रपति संभाजी की जिंदगी पर आधारित है, जो एक मराठा वीर योद्धा थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com