लखनऊ की बेटी नशरा ने एनएफएसयू में टॉप करके किया प्रदेश का नाम रौशन

लखनऊ के बेटी नशरा हैदर रिजवी ने नेशनल फोरेसिंक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू ) में टॉप कर प्रदेश का नाम रौशन किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन संचालित एनएफएसयू से नशरा ने मास्टर डिग्री एलएलएम (इन क्रिमिनल लौ) में टॉप किया है। शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित एनएफएसयू के मुख्य परिसर में विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह

बतौर मुख्य अतिथि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छात्रों को संबोधित किया और टॉपर छात्रों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉपर छात्र-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो भी खिचपायी। नशरा हैदर रिजवी को विश्वविद्यालय के कुलपति जेएम व्यास ने गोल्ड मेडल पहनाकर और डिग्री देकर सम्मानित किया। नशरा हैदर विश्वविद्यालय के दिल्ली सेन्टर की छात्रा थीं, उन्होंने एलएलएम में प्रथम स्नान प्राप्त किया है।

नशरा हैदर की स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज से हुई है। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बीए-एलएलबी किया था। शैक्षिक सत्र 2023-24 में नशरा हैदर ने एनएफएसयू के दिल्ली कैंपस में प्रवेश लिया था। नशरा के पिता तनवीर हैदर रिजवी सिंचाई विभाग से अधीक्षण अभियंता के पद से रिटायर है। माता अफशां फामिता गृहणी है। नशरा हैदर की तीन बहने भी है। बड़ी बहन इंशा हैदर इंजीनियर हैं और कनाडा में रहती है। दूसरी बहन सर्जन हैं और वह आस्ट्रेलिया में रहती है। छोटी बहन जहरा हैदर रिजवी भी डॉक्टर है, जो लखनऊ के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में नियुक्त हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com