हिसार एयरपोर्ट के लाइसेंस के लिए आज पहुंचेगी छह सदस्यीय टीम

हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की पिछले सप्ताह 4 से 7 फरवरी तक एयरफोर्स की टीम ने उपयोग किया था। जिसमें वायुसेना के लड़ाकू जहाज यहां पर उतारे गए। वायुसेना के इन जहाजों ने तीन दिन तक यहां अभ्यास प्रशिक्षण किया।

हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी करने के लिए नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन, की टीम बुधवार को हिसार पहुंचेगी। छह सदस्यीय टीम में दो डीजीसीए के होंगे। इसके अलावा चार सदस्य ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी यानी बीसीएस के होंगे। छह सदस्यीय टीम तीन दिन हिसार एयरपोर्ट पर सभी मानकों को परखेगी। इन मानकों पर खरा उतरने के बाद हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस जारी किया जाएगा।

हिसार एयरपोर्ट के लिए लंबे समय से लाइसेंस का इंतजार है। लाइसेंस मिलने के बाद ही हिसार से हवाई सेवाएं शुरु हो सकेंगी। प्रदेश सरकार ने अगस्त 2024 में हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरु करने का लक्ष्य तय किया था। लाइसेंस न मिलने के कारण हवाई सेवाओं को शुरु नहीं किया जा सका। इसके बाद आचार संहिता लागू हो गई थी।

नई सरकार बनने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवा शुरु करने का एलान किया था। इसे पहले 9 अगस्त 2024 को डी जीसीए की टीम ने दूसरे दिन एयरपोर्ट पर 11 घंटे निरीक्षण किया था। जिसमें टीम ने करीब 54 छोटी बड़ी आपत्तियां दर्ज कराई थी। इन सभी को दुरस्त करने के बाद हिसार एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दोबारा से डीजीसीए को रिपोर्ट भेजी। बता दें कि एयरपोर्ट से हवाई उड़ान को लेकर प्रदेश सरकार एमओयू कर चुकी है। जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरु करने को लेकर जनवरी 2024 में ही एमओयू हो चुके हैं।

5 जनवरी को एयरपोर्ट पर आए थे मुख्य सचिव
यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनस बनाया जाएगा। जिसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी से कराया जाएगा। मुख्य सचिव ने विवेक जोशी ने जनवरी महीने में एयरपोर्ट पहुंच कर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। यहां होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण कर तमाम पहलुओं पर जानकारी ली। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट के हैंगर, लाइटिंग, टर्मिनल , सिक्योरिटी , पार्किंग ,हवाई पट्टी सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण किया था।

सेना ने उड़ाए लड़ाकू जहाज
हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की पिछले सप्ताह 4 से 7 फरवरी तक एयरफोर्स की टीम ने उपयोग किया था। जिसमें वायुसेना के लड़ाकू जहाज यहां पर उतारे गए। वायुसेना के इन जहाजों ने तीन दिन तक यहां अभ्यास प्रशिक्षण किया। सिरसा से आई वायुसेना की टीमों ने यह अभ्यास किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com