कपूरथला के कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह की राणा शुगर मिल पर आयकर विभाग की 84 घंटे की जांच-पड़ताल के बाद टीम लौट गई। टीम खातों और टैक्स रिटर्न से जुड़े दस्तावेज अपने साथ ले गई। छापेमारी के दौरान मिल परिसर में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं थी।
पंजाब के कपूरथला से कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह की करीमगंज स्थित राणा शुगर में 84 घंटे की जांच-पड़ताल के बाद रविवार शाम आयकर विभाग की टीम लाैट गई। टीम अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज ले गई है। आयकर विभाग ने यहां बृहस्पतिवार तड़के पांच बजे छापा मारकर जांच शुरू की थी। टीम के जाने के बाद मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
टीम ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इन्कार किया है। इस मामले में मिल के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए। आयकर विभाग की टीमों ने पंजाब के कपूरथला से लेकर मुरादाबाद की दो चीनी मिलों और रामपुर के शाहबाद स्थित राणा शुगर मिल समेत डिस्टलरी फैक्टरी पर छापा मारा था। छापे के चौथे दिन रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक गहन जांच-पड़ताल की गई।
आयकर के अधिकारियों ने मिल के अधिकारियों के मोबाइल बंद करा दिए थे। इस वजह से वह अपने परिवार से भी संपर्क में नहीं थे। रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक राणा मिल के मुख्यद्वार से लेकर अंदर तक किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं थी। मिल के सूत्रों के मुताबिक टीम खातों से संबंधित कुछ खास अभिलेख अपने साथ ले गई।
मिल के कर्मचारियों ने बताया कि मिल के जितने भी खाते थे, उन सभी अभिलेखों की गहनता के साथ जांच की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मिल से जुड़े बैंक खातों, टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय अभिलेख आयकर टीम साथ ले गई। उधर, आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद मिल परिसर में सन्नाटा पसर गया। बताया गया कि आयकर की टीम में कुछ महिला अधिकारी भी शामिल थीं।
15-15 मिनट के अंतर से निकलीं टीम की नाै गाड़ियां
बृहस्पतिवार तड़के साढ़े पांच बजे आयकर विभाग की टीम ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ राणा शुगर मिल में छापा मारा था। कार्रवाई के बाद सभी मिल के अधिकारियों को नजरबंद कर दिया गया था। इसके बाद कार्रवाई के चौथे दिन रविवार देर शाम साढ़े पांच बजे तक कार्रवाई चली। जांच के बाद अधिकारियों का काफिला एक-एक करके गुजरा। बताया गया कि करीब नौ गाड़ियां 15-15 मिनट के अंतराल से गुजरीं। जिसके बाद मिल के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।