दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार वोट करने पर बंपर ऑफर दिया जाएगा। इसके तहत बाजार में मतदाताओं को पांच फरवरी को मतदान करने पर विभिन्न उत्पादों पर छूट दी जाएगी। इसके तहत जितने मतदाता मतदान करने के बाद बाजारों में खरीदारी करने पहुंचेंगे, उन्हें अलग-अलग सामान पर ऑफर दिया जाएगा। इससे लोगों के बीच न सिर्फ मतदान करने को लेकर जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि दिल्ली का मत प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
व्यापारियों ने यह पहल दिल्ली के 50 से अधिक छोटे व बड़े बाजारों में शुरू की हैं। इसमें सदर बाजार, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, कश्मीरी गेट, कमला नगर, रोहिणी, करोल बाग, नेहरू प्लेस समेत कई बाजार शामिल हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाल ने कहा है कि कई बाजारों के एसोसिएशन से बात की गई है कि वोट देने वालों को छूट दी जाए।
5 फरवरी को मतदान करने पर मिलेगी छूट
कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक ज्वेलरी समेत अन्य सामानों पर मिलेगी मतदाता को स्याही का निशान दिखाने पर 5 से 10 प्रतिशत की खरीदारी करने पर छूट दी जाएगी। यह छूट केवल कपड़े, जूते व कॉस्मेटिक तक सीमित नहीं है, बल्कि ज्वेलरी पर भी लोगों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यही नहीं, लोगों को खान-पान पर भी विशेष ऑफर दिए जाएगें।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी मिलेगी
फेडरेशन सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत पम्मा ने बताया कि इस पहल से पांच फरवरी को ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने घर से निकाल कर मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मार्केट में गिफ्ट के सामान जैसे फोटो फ्रेम, क्रॉकरी ,टेबल लैंप पर पांच पर छूट दी जाएगी। वहीं, फेडरेशन लाजपत नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि बाजारों में डिस्काउंट ऑफर पाने के लिए मतदाताओं को कुछ खास नहीं करना होगा, उन्हें उनकी उंगली पर स्याही का निशान दिखाना होगा। साथ ही, उन्हें यह भी याद रखना होगा कि ऑफर मतदान के अगले दिन यानी सिर्फ छह फरवरी तक सीमित है। यहां पर कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक पर दस फीसदी का छूट दी जाएगी।
15 फीसदी की छूट खान-पान में भी मिलेगी
ग्रेटर कैलाश के एक निजी होटल मालिक अर्जुन ने बताया कि बाजार में मतदाताओं को विशेष छूट देने का ऐलान किया गया है। वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगे मतदान स्याही के निशान को दिखाने पर ग्राहकों को खान-पान में 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी। होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती देना और नागरिकों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करना है।