वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर रेवसा पेट्रोल पंप के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे का पूरा सच सामने आया है। श्रद्धालुओं की मौत 18 चक्के वाले ट्रेलर से कुचलकर हुई थी, जो गिट्टी लादकर जा रहा था। पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को पकड़ लिया है।
ट्रेलर चालक ने पुलिस को बताया कि पिकअप चालक ने पहले उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया और पेट्रोल पंप के बगल खड़े डंपर से टकरा गया। एंगल फंसने से पिकअप का दो मंजिला बना स्ट्रक्चर गिर गया और गाड़ी उसके सामने आ गई। इससे पिकअप में बैठे लोग सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच, पीछे से आ रही उसकी गाड़ी से लोग कुचल गए।
हादसे में मृत सुधा चौरसिया के पति और गोरखपुर जिले के बांसगांव थानाक्षेत्र के हरदीचक निवासी त्रिलोकी चौरसिया ने इसके पहले नंदगंज थाने में अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मृतका के पति ने दी थी तहरीर
तहरीर के मुताबिक, वह पत्नी सुधा और गांव के अन्य 24 लोगों के साथ पिकअप से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गए थे। वापस आते समय शुक्रवार की दोपहर 2:42 बजे रेवसा पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।
आरोप है कि ट्रेलर चालक तेज और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। अमर सिंह, नित्या, श्याम सुंदर, सुधा चौरसिया, भगवानी, पुष्पा यादव, सुरेंद्र गुप्ता, इसरावती सिंह, सुभावती की चोट के कारण मौत हो गई। जबकि रामआशरे यादव, मुन्नी सिंह, अंश यादव, गुंजा देवी, आर्यन सिंह, वंदना सिंह, धानमती देवी, सोमारी देवी, घुरहु गुप्ता, गुलजार सिंह, सुभावती गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने श्रद्धालुओं को कुचलकर भागने वाले ट्रेलर और उसके चालक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बड़हलगंज के समीप से शुक्रवार की रात करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि देर रात चालक सहित ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है।