कमाई के जादुई आंकड़े के करीब नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म

नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3 दिन में ही तहलका मचा दिया है। फिल्म का लोकप्रियता सोशल मीडिया पर लोगों की पोस्ट देखकर ही पता चल रही है। आइए बताते हैं 6वें दिन इसने भारत में क्या नए कीर्तिमान स्थापित कर दिखाए हैं।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रहा इतना कलेक्शन

डाकू महाराज ने पहले दिन इंडिया में 25.35 करोड़ की कमाई की थी। इन शुरुआती आंकड़ों को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। फिल्म ने पहले दिन से जो रफ्तार पकड़ी है उसका सिलसिला अब तक जारी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 6वें दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ का कलेक्शन किया है।

बता दें कि डाकू महाराज को फिलहाल तेलुगू वर्जन में ही उतारा गया है। अभी इसके तमिल वर्जन और हिंदी वर्जन को रिलीज होना सिनेमाघर में बाकी है जिसके बाद इसकी कमाई में और भी उछाल देखने को मिल सकता है।

एक्टर के डांस स्टेप को लेकर हो चुका है विवाद
फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में नजर आ रहे हैं और विलेन के रोल में उनके साथ बॉबी देओल भी कास्ट हुए हैं। वहीं उर्वशी रौतेला, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और चांदनी चौधरी जैसे स्टार्स भी हैं। उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण के एक गाने के डांस स्टेप को लेकर दोनों को खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है। कई लोगों ने दोनों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया था।

डाकू महाराज के साथ पूरा किया 100 फिल्मों का सफर
नंदमुरी बालकृष्ण तेलुगु सिनेमा के एक बड़े एक्टर हैं। उनकी उम्र 64 साल है. उन्हें शॉर्ट में लोग NBK कहकर भी बुलाते हैं। एक्टर होने के साथ-साथ वो नेता भी हैं। वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब पसंद किए जाते हैं।

साल 1972 में ‘पिस्टलवाली’ नाम की एक तमिल फिल्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर को शुरू किया था। आज उनकी गिनती टॉप एक्टर्स में की जाती है। ‘डाकू महाराज’ उनके करियर की 109वीं फिल्म है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com