रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल सेगमेंट का बिजनेस करने वाली रिलायंस रिटेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी Q3FY25 के लिए अपने नतीजे आज (17 जनवरी) जारी किए गए। कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई है।
EBITA में बढ़त देखने को मिली। रिलायंस रिटेल की आय सलाना आधार पर बढ़कर 90,351 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITA सालाना आधार पर बढ़कर 6840 करोड़ रुपये रहा।
रिटेल मेंं रिलायंस ने किया धमाल
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का कन्सोलिडेटेड EBITDA साल-दर-साल 7.8% बढ़कर ₹48,003 करोड़ (डॉलर 5.6 बिलियन) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। कंपनी ने डिजिटल सेवाओं और रिटेल ने शानदार प्रदर्शन किया।
तेजी से बढ़ रही जियो 5G ऑपरेटर की संख्या
बता दें कि वर्ष 2024 के अंत तक जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख पहुंच गई है। जियो, चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन 5G ऑपरेटर बन गया है। जियो का 5G ग्राहक आधार 17 करोड़ पार कर गया है। True5G, जियो के कुल वायरलेस ट्रैफिक का 40% हो गया है। जियो ने दुनिया में कई सेवाएं पहली बार पहुंचाईं हैं, जैसे VoNR सर्टिफिकेशन, स्लाइस आधारित और डिवाइस अवेयर लेयर मैनेजमेंट, जरूरत के मुताबिक बैंडविड्थ देने की व्यवस्था। इनसे ऊर्जा की बचत होती है, सही लोकेशन मिलता है और केपेसिटी के नुकसान के बगैर इंटरफेरेंस को रोका जाता है।
अब तक 19 हजार से ज्यादा स्टोर खुले
इस साल रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले। कुल स्टोर की संख्या अब बढ़कर 19,102 हो गई है, जो 7 करोड़ 74 लाख वर्ग फीट में फैले है। तिमाही में 29 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने स्टोर विजिट किया, जो साल-दर-साल 5% अधिक है।
मुकेश अंबानी ने कंपनी के फायदे पर जताई खुशी
नतीजे सामने आने के बाद चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा,”हमारी जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ, पिछले महीने मनाई गई। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि रिलायंस तेजी से आगे बढ़ रहा है और नित नए मानक स्थापित कर रहा है। इससे हमारे व्यवसायों में निहित ताकत और लचीलेपन की भी झलक मिलती है। इस तिमाही में कन्सोलिडेटेड स्तर पर रिकॉर्ड EBITDA और PAT की डिलीवरी इसका प्रमाण है।”
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत को बढ़ा रहा जियो: आकाश अंबानी
वहीं, आकाश अंबानी ने कहा, “जियो ने हर भारतीय के लिए दुनिया की सबसे अच्छी संचार तकनीक लाकर डिजिटल समावेशन में अहम भूमिका निभाई है। डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के लिए जियो ने पिछले एक साल में 5G को देश भर में पहुंचाने और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है।”उन्होंने आगे कहा,”आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत को अपनाने के साथ ही जियो ने तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक ऐसे कनेक्टेड भविष्य की नींव डाल दी है जो कायाकल्प करने में मददगार साबित होगा। इसका लाभ आने वाले कई वर्षों तक सबको मिलता रहेगा।”