अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे वक्त से कनाडा को अमेरिका में मिला देने का ऑफर दे रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह इसके लिए आर्थिक ताकत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन ट्रंप का ये सपना अब चकनाचूर हो गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने साफ शब्दों में कह दिया है कि ऐसा नहीं होगा। ट्रूडो ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स का हिस्सा होगा।’
ट्रंप ने दी थी धमकी
दरअसल मार-ए-लागो में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह कनाडा को अमेरिका में मिलाने के लिए मिलिट्री ताकत का इस्तेमाल करेंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘नहीं, आर्थिक ताकत का। क्योंकि कनाडा और अमेरिका मिलकर कुछ बड़ा करेंगे।’
ट्रंप के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें जवाब दे दिया। ट्रूडो ने साफ कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के वर्कर और लोगों को एक-दूसरे का सबसे बड़ा व्यापारिक और सुरक्षा पार्टनर होने से फायदा होता है।
ट्रंप को कनाडा में दिलचस्पी
ऐसा नहीं है डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा में दिलचस्पी हाल-फिलहाल में जगी है। वह लंबे वक्त से कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कहते आ रहे हैं। ट्रंप अमेरिका के साथ कनाडा के ट्रेड सरप्लस पर भी चिंतित हैं।
उन्होंने एक बार पत्रकारों से कहा था कि कनाडा और यूएस के बीच बॉर्डर सिर्फ एक आर्टिफिशियल लाइन है। ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका ही कनाडा की रक्षा करता है, इसलिए बॉर्डर खत्म कर नेशनल सिक्योरिटी को बेहतर बनाया जा सकता है।
कनाडा को मिलती है सब्सिडी
ट्रंप का कहना है कि अमेरिका कनाडा को हर साल 200 बिलियन डॉलर की सब्सिडी देता है। इसके अमेरिका को व्यापार घाटा होता है। अगर सिर्फ वस्तुओं और सेवाओं की बात करें, तो कनाडा के साथ ट्रेड में अमेरिका को 2023 में 40.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था।
वहीं अमेरिका कनाडा से हर रोज 4 मिलियन बैरल से अधिक क्रूड ऑयल खरीदता है। ट्रंप ने कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। इसके पहले कनाडा की विदेश मंत्री ने भी कहा था कि कनाडा ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
