विराट कोहली पर लगेगा 1 मैच का बैन! सैम कोंस्टास से पंगा लेने के बाद ICC से मिल सकती कड़ी सजा

विराट कोहली सैम कोंस्टास ICC मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली और 19 साल के सैम कोंस्टास के बीच तीखी बहस हुई। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अंपायर और प्लेयर्स ने इस मामले में बीच-बचाव किया और माहौल को शांत कराया। अब आईसीसी इस मामले में दखल देने वाला है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर इंटरनेशनल क्रिकट काउंसिल (ICC) की गाज गिर सकती हैं। बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बैटिंग का फैसला किया।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट की शुरुआत में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी। उन्होंने दमदार अर्धशतक जड़ा। इस फिफ्टी से पहले बीच मैदान कोंस्टास और कोहली के बीच कहासुनी हुई। कोहली कंधे से सैम कोंस्टास को धक्का मारते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

अब इस घटना के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कोहली को इस विवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कोहली ने ही कोंस्टास से पंगा लिया। ऐसे में ये माना जा रहा है कि मैच रेफरी इस घटना को ध्यान से जरूर देखेंगे और ये कयास लगाया जा रहा है कि कोहली को अपनी इस हरकत की वजह से आईसीसी से दंड मिल सकता है।

IND Vs AUS: Virat Kohli पर लगेगा बैन या देना पड़ेगा मोटा जुर्माना?
दरअसल, 26 दिसंबर की सुबह मेलबर्न टेस्ट में 19 साल के सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच 10वें ओवर के खत्म होने के बाद तीखी बहस देखने क मिली। कोहली ओवर खत्म होने के बाद सामने से चलकर आए और सैम को अपने कंधे से धक्का मारा। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। कोहली ये सफाई देने लगे कि उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया। इस मामले में अब आईसीसी जांच कर सकती है।

इस मामले में कोहली ने चैनल 7 पर कहा कि विराट पूरी पिच पर चल रहे थे, जिससे उनके इरादे का पता चलता है। मुझे यकीन है कि गलती उन्ही की है। अंपायर और रेफरी ने जो हुआ, उसे देखा होगा। ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई कि मैच रेफरी एंड पाइक्रॉफ्ट इस मामले में दखल देंगे।

क्या है ICC का नियम?
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, क्रिकेट में किसी भी तरह से फिजिकल होना मना है। इस तरह की घटनाओं में खिलाड़ी को लेवल 2 के तहत दोषी माना जाता है। विराट या सैम जिसकी भी गलती थी उसे 3 से 4 डिमेरिट प्वाइंट का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि ये मामला ज्यादा बड़ा नहीं होगा। ऐसे में एक मैच बैन लगने की उम्मीद कम हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com