ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी है. ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान किया है कि भारतीय जुलाई से ऑनलाइन वीजा के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई आवर्जन और सीमा सुरक्षा उप मंत्री, एलेक्स हॉक ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा- ऑनलाइन आवेदन के जरिए भारतीय आसानी से वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह उनके लिए एक बेहतर अनुभव होगा.

एक अधिकारिक बयान में कहा गया है- भारत में ऑस्ट्रेलियाई वीजा की मांग में खूब बढ़ोतरी हुई है. ऑस्ट्रेलिया में रोजगार के अलावा भारतीय वहां खूब छुट्टियां मनाने भी जा रहे हैं. इस साल के पहले चार महीनों में ही आप्रवासन और सीमा सुरक्षा विभाग ने भारत के लोगों के 65,000 से ज्यादा वीजा को मंजूरी दी है.
करोबारियों और पर्यटकों के लिए फायदेमंद
ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने कहा- ‘ऑस्ट्रेलिया आने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन आवेदन एक महत्वपूर्ण विकल्प होगा. इसके जरिए घुमने और कारोबार के लिए लोगों को फायदा मिलेगा. जो भारतीय ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना चाहते हैं, उनको भी इस कदम से सुविधा होगी.’
ईम्मी अकाउंट पोर्टल से होंगे रास्ते आसान
आवर्जन और सीमा सुरक्षा विभाग के ईम्मी अकाउंट पोर्टल जरिए यह सब संभव है. यह पोर्टल 24/7 उपलब्ध होगा. इसके जरिए वीजा आवेदन के लिए इलेक्ट्रॉनिक भुगतान किया जा सकता है. वीजा आवेदन की स्थिति की भी जानकारी इसके जरिए ले सकते हैं. एलेक्स हॉक ने कहा-‘इस पोर्टल को अंतिम रूप मिलते ही भारत के लोग अपने आवेदन की जानकारी ले सकते है. जिसके बाद भारत के लोग जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया आने की तैयारी कर सकते हैं.’ बता दें कि पिछले दिनों वीजा और नागरिकता के लिए ऑस्ट्रेलिया ने नियम कड़े कर दिए थे. इसका खूब विरोध भी हुआ था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal