ChatGPT का सर्च इंजन है मजेदार, सांता मोड भी लेकर आई कंपनी

क्रिसमस के मौके पर चैटजीपीटी यूजर्स को एक स्पेशल फीचर मिला है। जिसे कंपनी ने सांता मोड नाम दिया है। आप इसमें एआई चैटबॉट से बात कर सकते हैं। आप इससे बात करते हैं तो चैटबॉट सांता क्लॉज की आवाज में जवाब देता है। यह फीचर मोबाइल वेब और डेस्कटॉप पर अवेलेबल हो गया है। इसमें यूजर्स को नए प्रोजेक्ट बनाने की सुविधा मिलती है।

चैटजीपीटी सर्च अब पहले से एडवांस हो गया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है। चैटजीपीटी सर्च अब सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। इसमें शामिल किए गए फीचर्स से यूजर्स का एक्सपीरियंस तो बेहतर होगा ही, साथ में कुछ ऐसी चीजें भी इसमें की जा सकती हैं, जो पहले नहीं की जा सकती थीं।

चैटजीपीटी सर्च एक क्लिक में समरी
अब चैटजीपीटी सर्च फ्री में यूजर्स के लिए अवेलेबल हो गया है। एआई-बेस्ड सर्च इंजन में एक क्लिक में समरी प्राप्त की जा सकती है। पहले यूजर्स को जानकारी के लिए दूसरे सर्च इंजन पर निर्भर रहना पड़ता था। उदाहरण के लिए गूगल क्रोम या माइक्रोसॉफ्ट एज पर यूजर को कोई जानकारी जानने के लिए सर्च करना पड़ता है। लेकिन अब वे सीधे चैटजीपीटी में ही जानकारी सर्च कर सकते हैं।

सांता मोड फीचर
क्रिसमस के मौके पर चैटजीपीटी यूजर्स को एक स्पेशल फीचर मिला है। जिसे कंपनी ने ‘सांता मोड’ नाम दिया है। आप इसमें एआई चैटबॉट से बात कर सकते हैं। आप इससे बात करते हैं, तो चैटबॉट सांता क्लॉज की आवाज में जवाब देता है। यह फीचर मोबाइल, वेब और डेस्कटॉप पर अवेलेबल हो गया है। इसमें यूजर्स को नए प्रोजेक्ट बनाने की सुविधा मिलती है। इसमें अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए अलग इंस्ट्रक्शन्स दिए जा सकते हैं। इसमें यूजर अपनी पिछली चैट्स को प्रोजेक्ट में शामिल कर सकते हैं।

एडवांस्ड वॉइस मोड
चैटजीपीटी के एडवांस्ड वॉइस मोड कंपनी ने कई अपग्रेड को शामिल कर दिया है। जिससे यूजर एक्सपीरिंयस काफी हद तक सुधर गया है। इसमें यूजर्स अब वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग कर सकते हैं। इस फीचर की वजह से बातचीत और भी इंटरेक्टिव होने वाली है। इस फीचर को जल्द ही पेड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

गूगल क्रोम कैसे अलग?
चैटजीपीटी सर्च की खास बात है कि इसमें यूजर्स को किसी विषय पर जानकारी जुटाने के लिए अलग-अलग लिंक नहीं खंगालने पड़ते हैं। बल्कि उन्हें एक ही जगह बहुत सारे कंटेंट की समरी मिल जाती है, जिससे जटिल विषयों के बारे में समझना आसान हो जाता है। अच्छी बात है कि यह सारा काम ब्राउजर में ही होता है। दूसरी तरफ गूगल क्रोम पर अगर किसी चीज के बारे में जानना हो तो कई सारे लिंक पढ़ने पड़ते हैं, जबकि चैटजीपीटी सर्च के साथ ऐसा नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com