‘अंत भला तो सब भला’, Allu Arjun की गिरफ्तारी पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन

इस वक्त पूरे देश में अल्लू अर्जुन ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बने हुए हैं। गिरफ्तारी और एक रात जेल में काटने वाले पुष्पा स्टार के सपोर्ट में फिल्मी सितारे ही नहीं बल्कि उनके लाखों चाहने वाले खड़े हैं। हाल ही में, सोनू सूद ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रिएक्शन दिया है।

शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान महिला की मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, लेकिन उन्हें तुरंत अंतरिम जमानत मिल गई। हालांकि, कागजात की देरी के चलते उन्हें रात भर में जेल में बितानी पड़ी।

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर क्या बोल सोनू सूद?
शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन को जेल से रिहा कर दिया गया और अब वह अपने घर लौट आए हैं। अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उनके घर राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य समेत कई फिल्मी स्टार गए थे। हाल ही में, सोनू सूद ने अभिनेता की गिरफ्तारी को एक एक्टर की जर्नी का हिस्सा बताया है। उन्होंने एएनआई के साथ बातचीत में कहा-
मुझे लगता है कि अब यह मुद्दा सुलझ गया है। जैसा कि कहावत है, ‘अंत भला तो सब भला’। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है और मैं जानता हूं कि यह एक अभिनेता की जिंदगी है। उतार-चढ़ाव तो इस यात्रा का हिस्सा है।

गिरफ्तारी मामले पर अल्लू अर्जुन का बयान
जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी पर पहली बार बयान दिया था और अपने चाहने वालों के सपोर्ट व प्यार के लिए धन्यवाद किया था। उन्होंने पीड़िता के परिवार को संवेदनाएं देते हुए कहा था कि इस घटना के लिए उन्हें अफसोस है। वह पिछले 20 साल से उसी थिएटर में अपने परिवार के साथ जाते रहे हैं और 4 दिसंबर को भी वह अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए गए थे।

वह पुलिस के साथ को-ऑपरेट करेंगे। मालूम हो कि पीड़िता के परिवार ने भी अल्लू अर्जुन को रिहा करने की मांग की थी और अभिनेता ने वादा किया है कि वह उनकी मदद करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com