गाबा में दिखेगा तेज गेंदबाजों का ‘तेज’, पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा; मौसम डाल सकता है खलल

एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज असहाय दिखे थे और अब शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का सामना कंगारुओं से उस गाबा मैदान पर होगा, जिसे तेज गेंदबाजों का स्वर्ग माना जाता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मंगलवार को ही ब्रिसबेन ही पहुंच गई थी और खराब मौसम के चलते मेजबान टीम को गाबा में इंडोर ट्रेनिंग करनी पड़ी है।

गाबा में इस बार भी तेज गेंदबाजों का ही दबदबा रहने की उम्मीद है क्योंकि पिच में पारंपरिक गति और उछाल मिलेगी। यह मैच क्रिसमस के बाद नहीं बल्कि गर्मियों की शुरुआत में खेला जा रहा है। भारत ने अपने पिछले दौरे पर गाबा में शानदार जीत दर्ज की थी। यह 1988 के बाद से मेजबान टीम की इस मैदान पर यह पहली हार थी। तब से ऑस्ट्रेलिया अपने ‘गढ़’ में वेस्टइंडीज से भी हार गया है और कोई आश्चर्य नहीं कि मेजबान टीम के खिलाड़ी गर्मियों की शुरुआत में गाबा में खेलना पसंद करते हैं, ना कि गर्मियों के अंत में।

पिच क्यूरेटर ने खोले राज

पिच क्यूरेटर, डेविड सैंडर्सकी ने बताया कि शुरुआती सीजन की पिच ऑस्ट्रेलिया के फायदेमंद हो सकती है। सीजन के अलग-अलग समय पर पिच का स्वभाव बदल जाता है। सीजन के अंत में पिच ज्यादा टूटी हुई हो सकती है, जबकि शुरुआत में पिच नई और गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। गाबा की परंपरागत पिच तैयार करने की प्रक्रिया हमेशा एक जैसी रहती है। हम हर साल गाबा की तेज, उछालभरी और चुनौतीपूर्ण पिच बनाने की कोशिश करते हैं और इस बार भी तेज गेंदबाजों को इससे बहुत मदद मिलेगी।

बल्ले और गेंद से होगी रोमांचक लड़ाई

पिछले महीने घरेलू गुलाबी गेंद के मैच के पहले दिन गाबा में 15 विकेट गिरे थे और क्यूरेटर ने कहा कि सतह वैसी ही होगी। सैंडर्सकी ने कहा कि हमारा लक्ष्य उसी तरह का विकेट बनाना है जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन था। उम्मीद है कि इसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ होगा। गाबा में ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन मिला जुला रहा है। टीम ने पिछले दो टेस्ट गंवाए हैं, जिसमें जनवरी 2023 में वेस्टइंडीज और 2021 में भारत के खिलाफ हार शामिल है।हालांकि, दिसंबर में खेले गए टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है, खासतौर पर शुरुआती सीजन की ताजा पिच के कारण। ऐसे में मैच किस समय हो रहा है, यह नतीजे पर अहम हो जाता है। इस सीजन गाबा पर सिर्फ एक शेफील्ड शील्ड मैच हुआ है, जो पिच की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देता। यह गुलाबी गेंद टेस्ट मैच क्वींसलैंड और विक्टोरिया के बीच खेला गया था, जहां दिन 15 विकेट गिरे थे।

मौसम डाल सकता है खलल

इस हफ्ते खराब मौसम का पूर्वानुमान है, जो पिच की तैयारी और खेलने की स्थिति को मुश्किल बना सकता है। लगातार वर्षा की वजह से आस्ट्रेलियाई टीम को इनडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी है, और वे मैच के दिन तक मौसम साफ रहने की उम्मीद कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com