बाजार के लिए कई फैक्टर्स रहेंगे अहम, निवेशकों को इन चीजों पर रखनी होगी नजर!

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते तेजी भरा कारोबार रहा। पूरे सप्ताह बाजार में तेजी रही, लेकिन आखिरी कारोबारी दिन बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। ऐसे में अब निवेशकों की नजर कल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते पर बनी हुई है। इस हफ्ते भी शेयर बाजार के कई फैक्टर्स अहम रहने वाले हैं।

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हम आपको बताएंगे कि इस हफ्ते बाजार की चाल को कौन-से फैक्टर्स प्रभावित कर सकते हैं।

ये फैक्टर्स रहेंगे अहम

मार्केट एनलिस्ट के मुताबिक निवेशकों की नजर इस हफ्ते जारी होने वाले मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर बनी है। विदेशी निवेशकों के फ्लो पर भी बाजार की चाल निर्भर करती है। इसके अलावा विदेशी बाजारों की चाल और शेयरों का असर भी बाजार पर पड़ सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया का कारोबार और क्रूड ऑयल की कीमत भी बाजार के कारोबार को प्रभावित कर सकती है। स्टॉक मार्केट के लिए ब्रेंट क्रूड की ट्रेड काफी अहम रहने वाली है।

भारतीय शेयर बाजार के लिए वैश्विक संकेतों, घरेलू आर्थिक संकेतकों और विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश प्रवाह काफी अहम रहने वाले हैं। रुपये की विनिमय दर और कच्चे तेल की कीमतें जैसे प्रमुख कारक भी बाजार के रुझान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

प्रवेश गौड़, वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड
प्रवेश गौड़ ने इसके आगे कहा कि भू-राजनीतिक टेंशन यानी रूस और युक्रेन के बीच चल रहे टकराव बाजार के लिए काफी बड़ी चुनौती बनी हुई है। डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड के कमजोर होने से भारत जैसे उभरते बाजार को आगे बढ़ने में काफी मदद मिल रही है। इस हफ्ते रिटेल इन्फलेशन और इंडस्ट्रीयल डेटा भी जारी होंगे। ये भी बाजार के सेंटीमेंट पर असर डाल सकती है।

एफआईआई इनफ्लो जारी
नवंबर के महीने में विदेशी निवेशकों ने आउटफ्लो का रुख अपनाया था। वहीं, दिसंबर के महीने में विदेशी निवेशक इनफ्लो कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों द्वारा जारी निवेश के कारण घरेलू संस्थागत निवेशक और रिटेल निवेशक भी निवेश की रणनीति अपना रहे हैं। हालांकि, अगर विदेशी निवेशक निकासी शुरू करते हैं तो बाजार में एक बार फिर से बिकवाली देखने को मिल सकता है।विदेशी निवेशक लार्ज-कैप और बैकिंग शेयर से निकासी कर सकते हैं।
वीके विजयकुमार, मुख्य निवेश रणनीतिकार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार यूएस के सीपीआई इन्फलेशन डेटा का असर दिसंबर में होने वाले फेड मीटिंग में देखने को मिल सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com