पंजाब के 20 गांवों में फिर से पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। पंजाब के 20 गांवों में 15 दिसंबर को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है। इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
आपको बता दें कि पंजाब में अक्टूबर में पंचायत चुनाव हुए थे। उस दौरान इन गांवों में चुनाव रद्द कर दिए गए थे। अब चुनाव आयोग ने इन गांवों में 15 दिसंबर को चुनाव करवाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि आज राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम चुनाव और नगर परिषद चुनाव का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।