बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर मयंक और यश

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और यश राजपूत बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किए और चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और यश राजपूत रविवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की, मस्तक पर तिलक लगाया और चांदी द्वार से भगवान का जलाभिषेक किया। भस्म आरती के दौरान मयंक अग्रवाल बाबा महाकाल के श्रृंगार को अपने मोबाइल से शूट करते भी देखे गए।

मयंक के नाम है ये कीर्तिमान

मयंक अग्रवाल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह बेंगलुरु में जैन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। मयंक एक सलामी बल्लेबाज हैं जो कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र 2017-18 में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा 2,253 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

जानिए कौन हैं क्रिकेटर यश राजपूत

क्रिकेटर यश दयाल प्रयागराज से हैं। यश का चयन 2018 में उत्तर प्रदेश की अंडर-23 बोर्ड ट्रॉफी में हुआ था। विजय हजारे ट्रॉफी में यश ने 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। 30 जनवरी 2022 को बीसीसीआई ने यश को आईपीएल में खेलने का मौका दिया। यश दयाल के पिता चंद्रपाल भी क्रिकेटर रहे हैं और तेज गेंदबाजी करते थे। यश दयाल के अलावा प्रयागराज से ज्ञानेंद्र पांडेय, ज्योति यादव और मोहम्मद कैफ भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com