उत्तराखंड: प्रदेश रोडवेज के सभी डिपो अलर्ट पर, यात्रियों के लिए परेशानी…

दिल्ली की रोडवेज बस सेवा प्रभावित होने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने सभी डिपो को अलर्ट जारी कर दिया है। जो बसें दिल्ली में नहीं घुस सकती, उन्हें यूपी में दिल्ली की सीमा पर रोककर सवारियों को दिल्ली भेजने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग से समन्वय बनाया जा रहा है।

निगम की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, निगम 180 सीएनजी बसें दिल्ली मार्ग पर संचालित कर रहा है। बीएस-6 मानक की 12 वॉल्वो बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। 130 मई बसों में से 77 को दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा। बाकी 53 भी जल्द ही चलाई जाएंगी। संचालित बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।

जो बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पा रहीं, उन्हें यात्रियों की जरूरत के अनुसार मोहननगर, कौशांबी दिल्ली सीमा तक पहुंचाया जा रहा है। इससे आगे सवारियों को भेजने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग डीटीसी बसों के संबंध में समन्वय बनाया जा रहा है। निगम प्रबंधन का कहना है कि उनकी कोशिश है कि सवारियों को परेशानी न हो। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com