सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में तीन दिन तक चले मीट एट आगरा में उद्यमियों के रुझान से आयोजक खुश हैं। पूरे साल आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रांसपोर्टर्स चैंबर (एफमैक) को 18 से 20 हजार करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। मेले में देश-विदेश के 5000 से अधिक व्यापारियों ने चमड़ा, मशीनें और कंपोनेंट खरीदने के लिए संपर्क किया है।
समापन पर एफमैक अध्यक्ष पूरन डावर ने मीडिया को बताया कि तीन दिन में 5187 जूता कारोबारी और इसमें रुचि रखने वाले 19144 लोगों ने मेले का भ्रमण कर जानकारी की। एक स्तरीय जूता बनाने के लिए 40 से अधिक कंपोनेंट की जरूरत पड़ती है। मेले में चमड़ा, सोल, धागा, फुट बेड समेत अन्य सामान की खरीद के लिए कारोबारियों ने संपर्क किया है। अगले 12 महीनों में 18 से 20 हजार करोड़ रुपये के व्यापार की उम्मीद है। 3740 युवा-छात्रों समेत अन्य लोगों ने भी जूता कारोबार शुरू करने के लिए संपर्क किया है। आयोजन सचिव गोपाल गुप्ता ने कहा कि ताइवान-इटली की कंपनियों से तकनीकी और प्लांट के लिए भी समझौता हुआ है। इसके लिए ताइवान का प्रतिनिधिमंडल जूता कारखानों का भ्रमण भी कर रहा है। अगले साल मीट एट आगरा का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक होगा।
संयोजक कैप्टन एएस राणा और आस्मा अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली ने कहा कि मीट एट आगरा अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, इसमें जूता, चमड़ा और अत्याधुनिक (लेटेस्ट) मशीनों की प्रदर्शनी लगी। रोजगार और उद्यम के भी अवसर बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में आरके नैयर, कुलदीप सिंह गुजार, आरके शुक्ला आदि मौजूद रहे।
बनेगा मल्टीपल बाजार
एफमैक अध्यक्ष ने बताया कि मीट एट आगरा का रूप विस्तार करना चाहते हैं। उन्होंने इसमें कपड़ा, फर्नीचर, ज्वेलरी, फूड प्रोसेसिंग, इंजीनियरिंग वर्क्स, हैंडीक्राफ्ट, कारपेट व्यवसाय को भी शामिल करने का सुझाव दिया। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने इस सुझाव की सराहना की, कहा कि इसके लिए वह भी सहयोग करेंगे।
इनको मिला अवार्ड:
– लेदर प्रोडक्ट्स: कपिल मगन।
– इनोवेटिव कंपोनेंट्स: विवेक कुमार।
– इनोवेटिव मशीनरी: कपिल धवन।
– इनोवेटिव प्रोडक्ट्स: सुनील गुप्ता।