कब्‍ज को और भी खतरनाक बना सकती हैं आपकी ये 5 बुरी आदतें

कब्‍ज एक ऐसी समस्‍या है जिससे अधिकतर लोग जूझ रहे होते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण हमारा खानपान और अनियमित जीवनशैली है। अगर आप भी कब्‍ज की समस्‍या से परेशान हैं तो, इन बुरी आदतों को छोड़ दीजिए, वरना ये आपके लिए और भी खतरनाक हो सकती है।

कब्‍ज को और भी खतरनाक बना सकती हैं आपकी ये 5 बुरी आदतें

नियमित खानपान

समय पर अपना भोजन नहीं करने से और सफर के दौरान कुछ फास्ट-फूड खरीद कर खाने वालों के लिए खतरे की घंटी है। ऐसा करने से शरीर को आवश्यक पोषण नहीं मिल पाता है। जंक फूड में बहुत अधिक कार्बोहाइड्रेट और फैट होता है जो आपके बोवेल के काम को प्रभावित करता है। इसीलिए अगर आप जंक फूड ही खाते हैं, तो कब्‍ज से बचना मुश्किल है।

कैफीन का अत्‍यधिक सेवन

सुबह फ्रेश होने से पहले 1 या 2 कप चाय या कॉफी पीना ठीक है। लेकिन अगर आप चाय, कॉफी, बोतलबंद ड्रिंक्स के रूप में बहुत अधिक कैफीन लेते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि उनसे अधिक पेशाब लगती है और आपके शरीर से बहुत अधिक पानी निकल जाता है। यह डिहाइड्रेशन आपकी कब्ज़ का कारण बन सकता है।

स्‍मोकिंग

कई लोग इस बात का दावा करते हैं कि निकोटीन कब्ज से लड़ने में मदद करता है और आसानी से मल त्‍याग होता है। जी हां, सिगरेट पीने से एक प्रकार की उत्तेजना होती है लेकिन धूम्रपान से शरीर को निकोटीन की लत लग जाती है और आपको उत्तेजना के लिए धीरे-धीरे सिगरेट की संख्या बढ़ानी पड़ती है। इस तरह आपकी कब्ज ख़राब होने लगती है और आपके शरीर में अधिक विषैले तत्व जमा होने लगता हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com