एटा के अलीगंज में दिवाली पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिसकर्मियों ने गरीब बच्चों के बीच जाकर खुशी के इस पावन पर्व पर मिठाइयां बांटी और बच्चों के साथ मिलकर पटाखे जलाए। मिठाइयां व पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
थाना कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के कायमगंज रोड स्थित नीरज भट्टे पर जाकर क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर व अन्य पुलिसकर्मियों ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो में फल और मिठाई वितरित कर गरीबों के साथ दिवाली पर्व का जश्न मनाया। पुलिस से फल और मिठाई पाकर गरीब बच्चों के चेहरे खिल गए। लोगों ने दिपावली पर्व पर पुलिसकर्मियों की तरफ से किए गए इस कार्य की सराहना की।
क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच त्योहार मनाने से खुशी मिलती है। हम सभी को गरीब वर्ग के साथ मिलकर खुशियां साझा करनी चाहिए। आज बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे यह मेरे लिए गर्व के समान है।