हरियाणा: ग्रामीणों का आरोप है कि दलबीर सुबह स्कूल में समय पर नहीं आता और न ही विद्यार्थियों को पढ़ा रहा है। वह सुबह 11 बजे आता है और हाजिरी लगाकर 12 बजे स्कूल से चला जाता है।
चरखी दादरी के गांव डालावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों ने स्कूल को ताला जड़ दिया और विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्कूल से बाहर निकाल दिया। अब ग्रामीणों ने प्रशासन से शिक्षक के तबादले की मांग की है। बता दें कि गांव डालावास स्कूल में प्राचार्य नहीं है और शिक्षक दलबीर सिंह को कार्यकारी प्राचार्य बनाया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि दलबीर सुबह स्कूल में समय पर नहीं आता और न ही विद्यार्थियों को पढ़ा रहा है। वह सुबह 11 बजे आता है और हाजिरी लगाकर 12 बजे स्कूल से चला जाता है। ऐसे में ग्रामीणों के कई कार्याें में बाधा उत्पन्न होती है और विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। मंगलवार को सभी ग्रामीण व एसएमसी सदस्य स्कूल पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को बाहर निकाल दिया और गेट पर ताला लगा दिया।
जब कार्यकारी प्राचार्य दलबीर सिंह स्कूल पहुंचा तो देरी से आने के संबंध उससे पूछताछ की गई। बाद में दोनों पक्षों में बहस चली और बात तू-तड़ाक तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। इसके बाद बाढड़ा थाना पुलिस ने स्कूल आकर शिक्षक दलबीर को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इस दौरान एसएमसी प्रधान मनोज कुमार, महेंद्र, कपिल, सुनील, वीरपाल, मीनाक्षी, कमलेश, बिमला, सुरेश, अनिल आदि एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।