राजधानी दिल्ली में एक भाई ने अपनी बहन को मनचलों से क्या बचाया, उसकी जान पर बन आई. मनचलों ने लड़की के भाई पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

मामला दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का है. यहां रहने वाला एक परिवार डर के साये में जी रहा है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, इलाके के ही रहने वाले चार मनचले अक्सर अंकिता (बदला हुआ नाम) के साथ छेड़खानी करते थे. अंकिता ने शुरूआत में इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन उसकी यहीं खामोशी उसके लिए नासूर बन गई.
7 जून की रात उन मनचलों ने सारी हदें पार कर दी. चारों मनचले अंकिता के घर में घुस गए और परिजनों के साथ गाली-गलौज, बदसलूकी करने लगे. जब अंकिता के भाई ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अंकिता का भाई बुरी तरह घायल हो गया.
हमला करने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. अंकिता के भाई को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. उसके चेहरे पर काफी गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने काफी हल्की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़ित परिवार ने उन पर फिर से हमले की आशंका जताई है. बहरहाल आरोपियों की तलाश जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal