Samsung Galaxy M55s 5G भारत में लॉन्च

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी एम सीरीज में एक नया फोन Samsung Galaxy M55s 5G लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस फोन को पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर टीज किया जा रहा था। जहां पहले इस फोन को 20 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा था, वहीं लॉन्च की डेट को 23 सितंबर तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च हो चुका है। इसी के साथ फोन की कीमत, फुल स्पेक्स और सेल डेट से भी पर्दा हट चुका है।

Samsung Galaxy M55s 5G के स्पेक्स

प्रोसेसर
Samsung Galaxy M55s 5G को कंपनी सुपर मॉन्स्टर परफोर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ लाई है। फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग को लेकर बेहतर काम करेगा।

डिस्प्ले
सैमसंग का नया फोन 6.67 इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट फुल एचडी प्लास एसएमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 1000 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ आता है।

बैटरी
सैमसंग का यह नया फोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लाया गया है। फोन 45W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि फोन एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

रैम और रोम
सैमसंग का यह फोन वर्चुअल रैम के साथ लाया जाता है। फोन 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ लाया गया है।

कैमरा
Galaxy M55s 5G को कंपनी सुपर मॉन्स्टर शॉट्स के लिए 50MP ट्रिपल कैमरा के लाई है। फोन 50MP OIS वाइड एंगल कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ लाया गया है। फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

सिक्योरिटी
सिक्योरिटी के लिए यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाया गया है। रियल टाइम डेटा प्रोटेक्शन के लिए फोन Samsung Knox Vault सिक्योरिटी के साथ आता है।

Samsung Galaxy M55s 5G की कीमत
Samsung Galaxy M55s 5G की कीमत की बात करें तो फोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, पहली सेल में फोन को 2000 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की पहली सेल 26 सितंबर को लाइव होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com