आलिया और वरुण की जोड़ी को आजकल बॅालीवुड इंडस्ट्री में काफी सराहा जा रहा है. जिस तरह ये जोड़ी हिट फिल्में दे रही है. इसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वक्त में इन्हें शाहरुख और काजोल की जोड़ी की तरह याद किया जाएगा.

खबर है कि आलिया और वरुण एक बार फिर ‘शिद्दत’ नाम की फिल्म में साथ काम करने वाले है. ये फिल्म अभिषेक वरमन के निर्देशन में बनाई जाएगी और 2018 में रिलीज होगी. इससे पहले वरुण और आलिया ‘हमप्टी शर्मा की दुल्हनियां’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री दिखा चुके हैं. साथ ही बता दें कि आलिया और निर्देशक अभिषेक वरमन इससे पहले ‘2 स्टेटस’ फिल्म में भी काम कर चुके हैं.
ऑफ स्क्रीन भी है आलिया-वरुण की जोड़ी बेमिसाल
वैसे इस जोड़े को जितना ऑनस्क्रीन पसंद किया जाता है उतना ही ये ऑफ स्क्रीन भी मशहूर है. एक वक्त में तो ये कहा जाता था कि आलिया और वरुण एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन बाद में इस बात को दोनों खारिज कर दिया था.
आलिया और सिद्धार्थ है एक दूसरे से खफा
वैसे इन दिनों आलिया और सिद्धार्थ के बीच कुछ नाराजगी चल रही है. खबरों से पता चला है कि आजकल सिद्धार्थ और जैकलीन एक दूसरे के काफी क्लोज आ गए हैं जिस बात से आलिया काफी चिड़ रही हैं. सुनने में आया है कि सिद्धार्थ और जैकलीन की करीबियां फिल्म ‘ब्रदर्स’ के दौरान बढ़ी. जल्द ही ये जोड़ा फिल्म ‘रीलोडिड’ में भी साथ दिखने वाला है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal