टीम इंडिया के नए कोच की दौड़ में ये 6 नाम, जानें किसमें कितना है दम?

अनिल कुंबले का एक साल का कार्यकाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म होने वाला है जिस कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक नए कोच की तलाश में है. जिसकी प्रकिया शुरू भी हो चुकी है.

टीम इंडिया के नए कोच की दौड़ में ये 6 नाम, जानें किसमें कितना है दम?

कई लोगों का मानना है कि अंनिल कुंबले को ही टीम इंडिया का कोच बने रहना चाहिए आकड़ें भी कुंबले के साथ हैं.अनिल की अगुवाई मे भारत ने 17 में से 12 टेस्ट मैच जीते और टेस्ट की नंबर 1 रैंकिंग भी हासिल की. इसके साथ ही सीमित ओवरों मे भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज अपने नाम की जिसमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी शामिल है.

इसके बावजूद बोर्ड ने कोच का चयन सामान्य प्रकिया से करने का फैसला लिया है जिसमे पांच नामों को चिन्हित किया जाएगा. सचिन,गांगुली और लक्ष्मण की कमेटी मिलकर कोच का चयन करेगी. कुंबले का नाम मौजूदा कोच होने के कारण सीधे शामिल किया जाएगा कोच के लिए इस सूची मे सहवाग, टॉम मूडी, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, रिचर्ड फाइबस के नाम शामिल है.

इससे पहले प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कोहली और कोच कुंबले के बीच तनाव को खारिज़ किया था.  गौरतलब है कि कुछ समय से दोनों के बीच तनाव की खबरें आ रही थी जिसके बाद से नए कोच के आवेदन मांगें जा रहे हैं. राय ने कहा कि जो भी होगा वह उचित प्रक्रिया के साथ ही किया जाएगा. पिछले साल जब कुंबले को नियुक्त किया गया था, उन्हें इस खेल के विशेषज्ञों की एक समिति ने नियुक्त किया था. किसी अनुबंध को नवीनीकृत करने की प्रक्रिया हो या कोई नई नियुक्ति की प्रक्रिया हो, यह उचित प्रक्रिया से ही पूरी की जाएगी.

पढ़ें किसने किया अप्लाई, किसमें कितना है दम..?

1. वीरेंद्र सहवाग

भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे सहवाग इस लिस्ट के सबसे चर्चित नाम है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, सहवाग ने नौकरी के लिए एक कवर पत्र के बिना दो लाइन का आवेदन भेजे था जिसमे इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब फ्रैंचाइजी को प्रशिक्षित करने और खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव शामिल था. 

अंतर्राष्ट्रीय करियर:

104 टेस्ट – 8586 रन, 23 100 और 40 विकेट

251 एकदिवसीय – 8273 रन, 15 100 और 96 विकेट

1 9 टी 20 – 394 रन, दो 50 रन

2. टॉम मूडी

टॉम मूडी कुंबले की जगह कोच के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है. मूडी को 12 साल का कोचिंग अनुभव है वह ज्यादातर टीमों के सफल कोच रहे हैं. 2005 में उन्हें श्रीलंका के कोच नियुक्त किया गया था और उन्होंने पद छोड़ने से पहले 2007 विश्वकप फाइनल में उनका नेतृत्व किया था. जिसके बाद पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (डब्ल्यूएसीए) ने अगले तीन सालों के लिए मूडी को पश्चिमी वरीयर्स के मैनेजर और मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया. मूडी के अंदर डब्ल्यूए ने केएफसी ट्वेंटी 20 बिग बैश में तीन सीजन में एक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. वह बिग बैश लीग टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए क्रिकेट का वर्तमान निदेशक भी है.

अंतर्राष्ट्रीय कैरियर:

8 टेस्ट – 456 रन, दो 100 और दो विकेट

76 एकदिवसीय – 1211 रन, 10 50 और 52 विकेट

3. डोडा गणेश

सभी उम्मीदवारो में से डोडा गणेश सबसे कम प्रसिद्ध हैं वह भारत के लिए दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उन्होंने 1 99 7 में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी शुरुआत की. उन्होंने भारत के लिए केवल चार टेस्ट और वनडे खेले हैं लेकिन उनके राज्य टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ों में से एक है कर्नाटक के लिए उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 104 मैचों में 365 विकेट लिए हैं .उन्होंने 2012 में टीम का अधिग्रहण किया. उन्होंने उन्हें चार साल तक प्रशिक्षित किया. उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अंडर -16 और अंडर -19 पक्षों के साथ भी प्रशिक्षित किया है.

अंतर्राष्ट्रीय करियर

4 टेस्ट – 25 रन और पांच विकेट 1 एकदिवसीय – 4 रन और 1 विकेट

4. लालचंद राजपूत

कोचिंग के अनुभव के कारण राजपूत कोच की रेस मे प्रबल दावेदार है उन्होंने अंडर -19 और इंडिया ए टीमों के कोच भी रह चुके है. दिलचस्प बात यह है कि राजपूत भारतीय टीम का मैनेजर थे जिसने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले पहले टी-20 विश्वकप जीता था. 

राजपूत आईपीएल के पहले संस्करण में मुंबई इंडियंस के कोच थे. पिछले साल, राजपूत को अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में इंजमाम उल-हक की जगह नामित किया गया, अफगानिस्तान की टीम ने तब से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी तेजी से अपनी पहचान बनाई है और आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष 10 टीमों में भी शामिल हो गई.

अंतर्राष्ट्रीय करियर:

2 टेस्ट – 105 रन, एक अर्धशतक

4 एकदिवसीय – 9 रन

5. रिचर्ड फाइबस

रिचर्ड फाइबस पाकिस्तान और बांग्लादेश के कोच रह चुके है वह अक्टूबर 2013 से वेस्ट इंडिस क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं उन्होंने क्रिकेट जगत को मकाया एंटीनी और जस्टिन कैम्प जैसे खिलाड़ी दिए है वह दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम में टाइटन्स के कोच रह चुके है और इसी टीम से डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्केल, एल्बी मोर्कल, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, फरहान बेहार्डियन और पॉल हैरिस जैसे खिलाड़ियों आए हैं. लेकिन उन्होंने एक प्रथम श्रेणी के मैच ही खेला है जिसमे सिर्फ एक रन ही स्कोर किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com