टोहाना में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को नामांकन भरा। इससे पहले उन्होंने सभा की और बाद में सीएम सैनी के साथ रोड शो करते हुए चुनाव कार्यालय पहुंचे। इस दौरान राज्यसभा सांसद सुभाष बराला न तो सभा में पहुंचे और न ही बबली के नामांकन के मौके पर हाजिर रहे। देवेंद्र बबली का नामांकन जमा कराने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी सांसद सुभाष बराला के आवास पर पहुंचे। बराला व उनके समर्थकों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया।
सीएम नायब सैनी से मुलाकात के बाद बराला सामने आए और उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा के लिए काम करने की बात कही। सीएम से मुलाकात के बाद बराला ने कार्यकर्ताओ को अटल जी की कविता के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भाजपा को मजबूत करने की बात कही। बराला ने कहा कि कुछ लोगों ने उकसाने का प्रयास किया.. लेकिन कार्यकर्ताओ ने धैर्य बनाए रखा.. आगे भी धैर्य रखते हुए भाजपा को मजबूत करना है। अब आखिर में यक्ष प्रश्न क्या सीएम सैनी के मनाने के बाद सुभाष बराला मान गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal