मध्य प्रदेश: आज भी प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश…

मध्य प्रदेश में जून, जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश दर्ज की गई। अब सितंबर भी जमकर बरस रहा है। इससे कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा पानी मंडला में 47.19 इंच गिर चुका है।

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि बुधवार को भी 5 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में अभी तक 95 फीसदी बारिश का कोटा पूरा हो गया है। प्रदेश में एवरेज 35.3 इंच बारिश हो चुकी है। 2 इंच पानी और गिरते ही इस साल सामान्य बारिश का कोटा फुल हो जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

आज के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
श्योपुर, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, खंडवा, देवास, हरदा, मुरैना, भिंड, छतरपुर खजुराहो, आगर में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है। भोपाल, अलीराजपुर, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, शिवपुरी, बड़वानी, धार।मांडू, शाजापुर, खरगोन महेश्वर, बुरहानपुर, बालाघाट, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, इंदौर, पर आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है। उज्जैन महाकालेश्वर, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, दतिया, पन्ना हल्की बारिश का अनुमान है।

कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा
मध्य प्रदेश में जून, जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश दर्ज की गई। अब सितंबर भी जमकर बरस रहा है। इससे कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा पानी मंडला में 47.19 इंच गिर चुका है। सिवनी में 46 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला के साथ सिवनी, छिंदवाड़ा, श्योपुर, डिंडौरी, सीधी, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और सागर शामिल हैं। इधर प्रदेश बांधों में जलस्तर बढ़ा है। दो दिन से भोपाल के 3 डैम- कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खुले रहे। वहीं, कोलार डैम का एक गेट खोला गया।

मानसून ट्रफ अभी प्रदेश से दूर
मौसम केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ अभी प्रदेश से दूर है। फिर भी कहीं-कहीं तेज और हल्की बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं तेज या भारी बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नर्मदापुरम, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नौगांव में भी बारिश हुई। सबसे ज्यादा पानी धार में ढाई इंच गिर गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com