राम मंदिर के बाद विंध्याचल धाम में लगेंगे एआई कैमरे

राम मंदिर के बाद अब मां विंध्यवासिनी के दरबार में एआई कैमरे लगेंगे। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक किया जाएगा। यहां दर्शनार्थियों के साथ ही लाइन में खड़े संदिग्ध लोगों की भी पहचान हो जाएगी।

अयोध्या के श्रीराम मंदिर के बाद अब मां विंध्यवासिनी धाम की निगरानी के लिए एआई कैमरे लगाए जाएंगे। मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधियों को ट्रैक करने में ये एआई कैमरे मददगार होंगे। इनसे दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या का भी पता चल सकेगा। भक्तों के साथ लाइन में मौजूद अवांछनीय तत्वों की भी पहचान हो जाएगी। इससे मंदिर की सुरक्षा ज्यादा हाईटेक हो जाएगी।

मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए देश के कोने- कोने से श्रद्धालु आते हैं। कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या और बढ़ गई है। इसके बाद से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

नवरात्र और अन्य भीड़-भाड़ वाले दिन अराजकतत्व भी भक्तों के वेश में आ जाते हैं। अराजकतत्व भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचिंग, जेब काटने, उच्चाकागिरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अब एआई कैमरे की मदद से इन्हें पकड़ पाना आसान होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com