पानीपत में 3 बच्चों के पिता की करंट लगने से मौत

पानीपत शहर के किशनपुरा की शास्त्री कॉलोनी में सड़क पार करते समय डिवाइडर के बीच में लगी स्ट्रीट लाइट छूने पर युवक को करंट लग गया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और अचेत हो गया। पड़ोसी उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसी की शिकायत के आधार पर अज्ञात जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला है। वह ड्राइवरी करता है। 14 अगस्त को वह अपनी गाड़ी को ट्रक यूनियन में खड़ी कर घर लौट रहा था। रात को जब वह खन्ना रोड के सामने गोहाना रोड पर पहुंचा, तो उसे वहां मंगल सिंह निवासी शास्त्री कॉलोनी मिल गया। दोनों वहां से अपने-अपने घर के लिए चल दिए। रास्ते में वह मयूर मिष्ठान से सामान लेने चला गया था।

मंगल सिंह सड़क क्रॉस कर रहा था। डिवाइडर के बीच लगी स्ट्रीट लाइट पोल पर मंगल सिंह का हाथ लग गया था। पोल में करंट होने की वजह मंगल वहीं चिपक गया। आनन-फानन में वह उसे बचाने वहां पहुंचा, तो उसे भी करंट लग गया। उसने गमछे से लपेट कर मंगल को पोल से किसी तरह दूर किया। अचेत अवस्था में उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मंगल तीन बच्चों का पिता था। वह घर पर कमाने वाला इकलौता ही था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com