हरियाणा का गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज यानी 3 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में अपना जलवा दिखाएंगे। उनसे पूरे देश को टोक्यो की तरह ही इस बार भी गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं।
बता दें कि नीरज चोपड़ा का पुरुषों के भाला फेंक इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड है। तो वहीं स्टार एथलीट के साथी किशोर जेना भी इस क्वालिफिकेशन राउंड का हिस्सा होंगे। दोनों भारतीय एथलीट पुरुषों के भाला फेंक में क्वालीफिकेशन के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे और फाइनल में जगह बनाने उतरेंगे। जो एथलीट 84 मीटर के क्वालीफिकेशन मार्क (Q) को पार कर लेगा वो सीधा फाइनल में पहुंच जाएगा। या फिर फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप-12 में रहना जरूरी है। भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कीर्तिमान रच चुके नीरज अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर अपने भाले से इतिहास रचना चाहेंगे। 140 करोड़ भारतीयों को उनसे एक बार फिर गोल्ड मेडल की उम्मीद है।
वहीं किरण पहल 400 मीटर दौड़ में दोपहर ढाई बजे रेपचेज राउंड खेलेंगी। इसमें जीतने के बाद किरण का चयन सेमीफाइनल में हो सकता है। किरण पहले राउंड की पांचवीं हीट में 7वें स्थान पर रहीं थीं।
विनेश फोगाट पर सबकी नजरें
इसके अलावा रेसलर विनेश फोगाट पर भी आज नजरें रहने वाली हैं, जो लगातार अपने तीसरे ओलंपिक में भाग लेंगी। उनकी कुश्ती प्रतियोगिता पेरिस 2024 चैंप-डे-मार्स एरिना में आज (6 अगस्त) से शुरू हो रही है। world Championships की ब्रॉन्ज मेडल विजेता और Commonwealth Games, एशियाई खेलों और Asian Championships की गोल्ड मेडल विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं, लेकिन Summer Games में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
पेरिस ओलंपिक में आज भारत
दोपहर 1:30 बजे, टेबल टेनिस में पुरुष टीम, भारत के हरमीत देसाई, मानव विकास ठक्कर और शरत कमल राउंड ऑफ 16 में भाग लेंगे.
दोपहर 1:50 बजे, एथलेटिक्स में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन में ग्रुप ए में भारत के किशोर कुमार जेना भाग लेंगे.
दोपहर 2:30 बजे से, कुश्ती में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 68 किलो वर्ग में निशा दाहिया का रेपेचेज मुकाबला होगा. (यह तभी होगा जब वह फाइनलिस्ट से हार जाती हैं)
दोपहर 2:50 बजे, एथलेटिक्स में महिलाओं की 400 मीटर रेपेचेज राउंड में किरण पहल भाग लेंगी.
दोपहर 3:00 बजे, कुश्ती में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में विनेश फोगाट का मुकाबला राउंड ऑफ 16 में होगा.
दोपहर 3:20 बजे, एथलेटिक्स में पुरुषों की भाला फेंक की क्वालिफिकेशन में ग्रुप बी में स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भाग लेंगे.
दोपहर 4:20 बजे, अगर विनेश फोगाट क्वालीफाई करती हैं तो महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में वह क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी. यदि वह जीतती हैं तो उन्हें शाम 10:25 बजे से सेमीफाइनल में खेलना होगा.
शाम 6:13 बजे, नेत्रा कुमानन, महिलाओं की डिंगी आईएलसीए6 वर्ग में मेडल रेस में हिस्सा लेंगी (यदि क्वालीफाई करती हैं)
शाम 7:13 बजे, पुरुषों की डिंगी आईएलसीए7 वर्ग में विष्णु सरवनन मेडल रेस में भाग लेंगे (यदि क्वालीफाई करते हैं)
रात 10:30 बजे, भारतीय पुरुष हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी
प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा। टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही विनेश को एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।