ब्राजील के मिडफील्जर रोड्रिगो डोउराडो के साथ करार की दौड़ में पुर्तगाल का फुटबाल क्लब स्पोर्टिग लिस्बन सबसे आगे है। ब्राजील के समाचार पोर्टल ‘ग्लोबो एस्पोर्टे’ से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, बेहतरीन फुटबालर माने जा रहे 22 वर्षीय डोउराडो के साथ जर्मनी और फ्रांस के क्लब भी करार करना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डोउराडो 2015 से ही ब्राजील के इंटरनेशनल क्लब की प्रथम टीम में नियमित रूप से शामिल रहे हैं। डोउराडो ने अंडर-17 और अंडर-23 स्तर पर ब्राजील का प्रतिनिधित्व किया है। ‘ग्लोबो एस्पोर्टे’ के अनुसार, इंटनेशनल क्लब डोउराडो को छोड़ने के लिए अन्य क्लब से 80 लाख यूरो (89 लाख डॉलर) की मांग कर रहा है।