52-वीक हाई पर पहुंचा कोलगेट-पामोलिव के शेयर

कोलगेट-पामोलिव ने जून तिमाही नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे के साथ बिक्री में भी तेजी आई है। तिमाही नतीजों के एलान के बाद कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए और 52-वीक हाई को टच कर लिया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार जून तिमाही में कंपनी को कुल 363.98 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

आज शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच Colgate-Palmolive India के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने चालू कारोबारी साल के पहली तिमाही के नतीजे जारी किये। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई।

सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर 6 फीसदी चढ़कर 3,400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। आपको बता दें कि FMCG सेक्टर इंडेक्स में Colgate-Palmolive India मुख्य कंपनी है।

6 फीसदी चढ़ गए स्टॉक
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 6.19 फीसदी चढ़कर 3,407.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। बाद में कंपनी का शेयर 3,425.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो 52-वीक हाई है। शेयर में आई तेजी के बाद कंपनी का एम-कैप 5,895.29 करोड़ रुपये बढ़कर 93,179.55 करोड़ रुपये हो गया।

खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 179.95 रुपये या 5.61 फीसदी चढ़कर 3,389.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

पिछले एक साल में कोलगेट के शेयर ने 67.87 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर 36.11 प्रतिशत चढ़ें हैं।

कोलगेट-पामोलिव इंडिया तिमाही नतीजे
कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट में 33 फीसदी की बढ़त यानी 363.98 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। कंपनी ने बताया कि डिमांड पिकअप और प्रोडक्ट की अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से कंपनी के मुनाफे में तेजी आई है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 273.68 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की बिक्री में भी तेजी आई है। जून तिमाही में कंपनी की बिक्री 1,485.76 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की सामान तिमाही में 1,314.73 करोड़ रुपये थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com