पंजाब में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी

भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने आंधी, तूफान, और गरज-चमक की भी चेतावनी दी है। इस दौरान आंधी और तूफान की भी आशंका है। गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि जुलाई में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, लोगों को सावधानी बरतने और मौसम की स्थिति के अनुसार अपने कार्यक्रमों की योजना बनाने की सलाह दी गई है। वहीं चंडीगढ़ में कल का न्यूनतम तापमान 26.7 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 37.34 सेल्सियस दर्ज किया गया था। चंडीगढ़ में AQI 67.0 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com