टीम इंडिया में मौजूदा समय में चल रहे कोच और कप्तान के मुद्दे पर विवाद के बीच बीसीसीआई की प्रशासक समिति से रामचंद्र गुहा ने इस्तीफा देकर सभी ने चौंका दिया था. राम चंद्र गुहा को सुप्रीम कोर्ट की द्वारा गठित पैनल में अहम जगह दी गई थी. अब इस मामले में कई और पहलू जुड़ते जा रहे हैं, खबरों की मानें, तो गुहा के अनुसार टीम में कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, यही कारण है कि अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद भी अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ा है.
सीओए के चेयरमैन विनोद राय को लिखे अपने इस्तीफे में रामचंद्र गुहा ने साफ कहा कि अगर नियमों के हिसाब से चलें तो परफॉर्मेंस के आधार पर अनिल कुंबले का टर्म बढ़ाया जाना चाहिए. टीम ने पिछले समय में बढ़िया नतीजे दिये हैं, भले ही खिलाड़ियों को इसका क्रेडिट मिले लेकिन कोच भी इस सफलता का हकदार है.
गुहा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार कल्चर लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण कुंबले के तौर-तरीकों को सही नहीं समझा जा रहा था. गुहा के खत के अनुसार, टीम का कोच कौन हो, इसका फैसला करने का अधिकार खिलाड़ियों के पास नहीं होना चाहिए. यह हक बीसीसीआई के अधिकारियों के पास ही रहना चाहिए.
खत्म हो ‘सुपरस्टार’ कल्चर
गुहा ने कहा कि अगर बीसीसीआई लगातार बढ़ रहे सुपरस्टार कल्चर को खत्म नहीं करता है. तो आने वाले समय में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. अगर किसी अन्य अधिकारी ने कभी टीम या खिलाड़ी के खिलाफ कोई भी अवाज उठाई, तो ‘सुपरस्टार’ खिलाड़ी उन्हें भी हटवा सकते हैं. हर्षा भोगले का कमेंटेटर्स की टीम में से हटना इसका ही एक उदाहरण है.
सौरव गांगुली पर भी निशाना!
यही नहीं राम चंद्र गुहा ने अपने पत्र में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित टीम को किसी भी खिलाड़ी के ओहदे या उसके रिकॉर्ड्स के नजरिये से नहीं देखना चाहिए. गुहा ने हितों के टकराव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जो कि मीडिया हाउस के साथ भी जुड़ें हैं, यह भी ठीक नहीं है.
कोच के लिए आए कई आवेदन
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए एक बार फिर कोच की तलाश तेज हो चुकी है. समझा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते-होते टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा. ऐसी संभावना बहुत कम ही लग रही है कि अनिल कुंबले का कार्यकाल बीसीसीआई आगे बढ़ाए. बता दें कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि विराट कोहली और कुंबले में मनमुटाव है. इस बीच, वीरेंद्र सहवाग समेत 6 पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए अप्लाई कर दिया है. हालांकि, बोर्ड ने अभी इस पर चुप्पी साध रखी है.
कैसे होगा कोच का सिलेक्शन?
25 मई को इस पद के लिए आवेदन मांगे गए थे. पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति इंटरव्यू लेगी. सलाहकार समिति चैंपियंस ट्रॉफी के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ही अगले कोच के लिए आए आवेदनों पर विचार करेगी.
कैसा रहा है अनिल कुंबले का रिकॉर्ड?
अनिल कुंबले के कोच रहते टीम इंडिया ने लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीती हैं और वह नंबर-1 टीम का रुतबा हासिल कर चुकी है. कुंबले के कोच रहते भारत ने घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 में से 10 टेस्ट जीते, दो ड्रॉ खेले और सिर्फ एक गंवाया. इसके अलावा वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज भी जीती. कुंबले के नाम 619 टेस्ट और 337 वनडे विकेट दर्ज हैं.