16GB रैम Honor और 5,000mAh की बैटरी वाला Honor का धमाकेदार फोन हुआ लॉन्च

Honor ने अपने कस्टमर्स के लिए चीन में एक नया डिवाइस लॉन्च किया है। Honor Magic Vs 3 को कई आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इस डिवाइस में चीन में पेश किया है। Magic Vs 3 में कस्टमर्स को 16GB तक रैम Honor और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए Honor ने अपने नए फोन Honor Magic Vs 3 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को बीते शुक्रवार पेश किया गया, जिसमें 5000mAh की बैटरी, 16GB रैम और 66W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

यह कंपनी का लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है Honor Magic Vs 3 में आपको स्लिम प्रोफाइल के साथ बेहतरीन कलर ऑप्शन दिए गए है। इसके अलावा Honor Magic Vs 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है। आइये इस डिवाइस की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Honor Magic Vs 3 की कीमत
Honor Magic Vs 3 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। कीमत की बात करें को इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 यानी लगभग 80,000 रुपये है।
वहीं 12GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 7,699 यानी लगभग 88,000 रुपये और 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 8,699 यानी लगभग 1,00,000 रुपये तय की गई है।
इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन- किलियन स्नो, टुंड्रा ग्रीन और वेलवेट ब्लैक में पेश किया गया है।

Honor Magic Vs 3 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Honor Magic Vs 3 में आपको 7.92-इंच का प्राइमरी OLED डिस्प्ले और 6.43-इंच OLED कवर डिस्प्ले मिलता है। इसमें 2,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 3840Hz PWM डिमिंग और 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता हैं।

प्रोसेसर- Honor के साथ कस्टमर्स को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की सुविधा मिलती है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें टाइटेनियम हिंज है और यह Honor के स्व-विकसित RF चिप से लैस है।

कैमरा- Honor Magic Vs 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP के मेन कैमरा, 40MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 8MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो कवर स्क्रीन और मेन स्क्रीन में 16MP के सेंसर हैं।

बैटरी- इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी – कनेक्टिविटी के लिए Honor Magic Vs 3 में 5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, A-GPS, OTG और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com