मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि, मोहर्रम में शस्त्र का प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मोहर्रम के जुलूस पर अधिकारी पैनी नजर रखें। जुलूस निकालने के लिए लिखित अनुमति लेना अनिवार्य किया जाए। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की ऊंचाई मानक पर रखे जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि किसी भी परिस्थिति में त्योहारों पर नई परंपरा की शुरुआत न होने दी जाए।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों के साथ किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करके पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।
महिला सुरक्षा कोे लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की जाए। पुलिस कोे निरंतर पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया। कहा कि अवैध टैक्सी स्टैंड वसूली कतई न होने दी जाए, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करें। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को चेताया कि सभी सड़कों को यथाशीघ्र गड्ढामुक्त किया जाए ताकि बरसात में लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal