नाटो के अनुरोध पर आस्ट्रेलिया सुरक्षा बलों के लिए सलाहकार और प्रशिक्षण अभियानों का संचालन करने के लिए अफगानिस्तान में अधिक सैनिकों की तैनाती करेगा। रक्षा मंत्री मैरिस पायन ने सोमवार को सीनेट से कहा, “आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में अफगानिस्तान के प्रयासों को देखते हुए आस्ट्रेलियाई योगदान समय-समय पर और उचित तरीके से बढ़ाया गया है।”
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा था कि उनकी मध्य पूर्व की यात्रा के दौरान नाटो द्वारा अनुरोध के जवाब में उनकी सरकार अफगानिस्तान में अधिक सैनिकों को भेजने की स्थिति के लिए तैयार है। सोमवार को जारी घोषणा के अनुसार, आस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने तैनाती की तारीख को स्पष्ट किए बगैर अफगानिस्तान के लिए अतिरिक्त 30 सैनिकों को भेजने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
आस्ट्रेलिया ने अब तक अफगानिस्तान में अपने सशस्त्र बलों के 270 सदस्यों को तैनात किया है। इसके अलावा करीब 780 इराक और सीरिया में हैं, जहां उन्हें सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करने और हवाई हमलों में सहयोग करने के लिए नियुक्त किया गया है।