मुंबई। इधर कुछ दिनों से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ का ही बोलबाला रहा है। दोनों ही फ़िल्में एक-दूसरे को तगड़ा कॉम्पटीशन दे रही थीं। लेकिन इस लड़ाई में आखिरकार आमिर खान की दंगल ने ही बाजी मार ली और अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
‘दंगल’ ने रचा इतिहास, चीन में कुल 844 करोड़ रुपए की कमाई कर ली
बता दें, राजामौली की बाहुबली 2 पांचवे शुक्रवार और अपनी रिलीज के 30 वे दिन 15 करोड़ की कमाई के साथ अब तक 1620 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर चुकी है। इधर दंगल ने चीन बॉक्स ऑफिस पर चौथे रविवार को फिर से धमाका ही कर दिया है। उसने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे शनिवार को 18 करोड़ की कुल कमाई के साथ कुल 844 करोड़ रुपए की कमाई अकेले चीन में कर ली है। इस हिसाब से अभी तक की अपनी सारी कमाई मिलाकर दंगल की अबतक की कुल कमाई 1622 करोड़ रुपए हो चुकी है। यानि दंगल बाहुबली से 2 करोड़ रुपए आगे निकल चुकी है। वैसे अभी बाहुबली 2 भी चीन में रिलीज होनी है।
दंगल की कहानी एक ऐसे पहलवान की कहानी है तमाम दिक्कतों और मुसीबतों का सामना करते हुए अपनी दोनों बेटियों को इंटरनेशनल लेवल की पहलवान बनने के लिए प्रशिक्षित करता है। चीन में आमिर सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले एक्टर हैं उनकी फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी इसकी आधिकारिक तौर पर पड़ोसी देश में पहली स्क्रीनिंग बीजिंग अंतर राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान हुई थी। जहां फिल्म को अद्भुत रिस्पॉन्स मिला था।