यूपी में बदला मौसम: पारे में आई पांच डिग्री तक की गिरावट, घट गया लू का दायरा

प्रदेश में रिकार्ड तोड़ गर्मी कुछ शांत होने लगी है। शनिवार को लू का दायरा सिमटा और लगातार चढ़ रहे पारे की रफ्तार थमी। प्रदेश के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। पारे के उतार-चढ़ाव के बीच झांसी में दिन का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 45.4 डिग्री और उरई में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार की तुलना में तीनों ही शहरों का पारा लुढ़का है। शुक्रवार को झांसी का तापमान 47.6, कानपुर का 48.2 और उरई का 46.8 डिग्री दर्ज हुआ था। वहीं प्रयागराज में तो तापमान 5 डिग्री से अधिक गिरा। शुक्रवार के 46.8 डिग्री की तुलना में यहां पर तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लखनऊ में भी पारा 45.2 डिग्री से लुढ़कर 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा। क्रमिक कमी का सिलसिला जारी रह सकता है। मंगलवार को बाद फिर लू और भीषण गर्मी का दौर लौटेगा।

जानिए-कैसा रहा पारे का उतार-चढ़ाव

31 मई     01 जून
बाराबंकी 44.640.0
हरदोई 45.642.5
वाराणसी 43.040.6
सुल्तानपुर 46.241.8
बरेली 45.341.7
मुजफ्फरनगर 42.0  39.2
आगरा 45.044.5

झांसी में रात का पारा 34.8
झांसी में रात का पारा 34. 8 डिग्री तक पहुंच चुका है। हालांकि शुक्रवार के 33.9 डिग्री की अपेक्षा इसमें मामूली बदलाव है, लेकिन रात गर्म बनी हुई है। वहीं बाराबंकी में पारा शुक्रवार के 26 डिग्री की अपेक्षा 27 डिग्री हो गया। जबकि हरदोई, फतेहगढ़, फुरसतगंज, वाराणसी, सुल्तानपुर व अन्य शहरों में रात का तापमान 29 और 30 के पार बना हुआ है।

आगे मौसम कैसा रहेगा
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रविवार को बूंदाबांदी के आसार हैं। कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। धूल भरी हवा, बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। मंगलवार तक मौसम कुछ राहत देेने वाला रहेगा, इसके बाद फिर गर्मी बढ़ेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com