रतन टाटा (Ratan Tata) की इस्पात कंपनी टाटा स्टील के शेयर (Tata Steel share) पर आज निवेशकों की नजर है। दरअसल, कंपनी के शेयर आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी ने बुधवार को कारोबारी साल 2023-24 के मार्च तिमाही के नतीजों (Tata Steel Q4 Results) का एलान किया था। कंपनी ने तिमाही नतीजों में अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की जानकारी दी थी।
कितनी है टाटा स्टील शेयर प्राइस
अगर आप टाटा स्टील का शेयर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि 1 बजे के करीब टाटा स्टील के शेयर 4.42% गिरकर 166.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह 9.15 बजे कंपनी के शेयर (Tata Steel Share Price) 169.70 रुपये प्रति स्टॉक पर खुला था।
कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 55.58 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने में टाटा स्टील ने 30.22 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है।
टाटा स्टील के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही (Tata Steel Q4 Result) में टाटा स्टील के नेट प्रॉफिट में 64 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी का नेट प्रॉफिट 611 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले मार्च तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 1,705 करोड़ रुपये था।
अगर टाटा स्टील के रेवेन्यू की बात करें तो साल-दर-साल के आधार पर कंपनी का रेवेन्यू भी 7 प्रतिशत गिरा है। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 58,687 करोड़ रुपये हो गया।
टाटा स्टील ने शेयरधारकों को 3.6 रुपये प्रति शेयर के लाभांश के लिए बोर्ड से सिफारिश की है। अगर बोर्ड द्वारा डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है तो 19 जुलाई 2024 को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। यानी कि 19 जुलाई 2024 को टाटा स्टील के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
कब होगी टाटा स्टील की सलाना बैठक (Tata Steel AGM 2024)
टाटा स्टील ने तिमाही नतीजों में एनुअल जनरल मीटिंग के बारे में बताया। कंपनी ने बताया कि 19 जुलाई 2024 (शुक्रवार) को उनकी एनुअल जनरल मीटिंग होगी। इस मीटिंग में कंपनी अपनी भविष्य की प्लानिंग के बारे में बताएगी।