वाराणसी में मंगलवार की सुबह से चल रही हवा ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। सोमवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बदला है। आगे भी मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं।
वाराणसी में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार की सुबह से ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि आसमान से आग बरसने का सिलसिला जारी है। तेज हवा के चलते धूप का असर थोड़ा कम है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बारिश के भी आसार हैं।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पुरवा और पछुआ हवाओं के मिश्रण की वजह से मौसम बदला है। अगले चार-पांच दिन तक बादलों की आवाजाही के साथ ही हवा में नमी और बारिश के भी आसार दिख रहे हैं।
मंगलवार को ऐसा रहा मौसम का हाल
दिन में तेज धूप के बाद शाम को हवाओं ने थोड़ी राहत दी। मौसम बदलने की वजह से पिछले 24 घंटे में अधिकतम में 2.1 और न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
मई के तीसरे सप्ताह की शुरुआत से ही सूरज की तल्खी बढ़ी है। तीन दिन से हीट वेव भी चल रही है। सोमवार की शाम को तेज हवाएं चलने लगीं। सोमवार को अधिकतम तापमान 42.5 और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।