किफायती कीमत में किस फोन को लेना समझदारी, किसमें मिलता बेस्ट परफॉर्मेंस

iQOO Z9x और Moto G64 दोनों ही फोन सेम प्राइस रेंज में आते हैं। अगर आप दोनों फोन्स के बीच कन्फ्यूजन में हैं तो यहां फीचर्स के लिहाज से इनका कंपेरिजन करने वाले हैं। इनमें पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000 mAh की बैटरी दी जाती है। iQOO Z9x की कीमत 12999 रुपये से शुरू होती है।

 iQOO Z9x 5G को कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में किफायती प्राइस रेंज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ बहुत से ऐसे स्पेसिफिकेशन हैं,जो Moto G64 से मिलते हैं।

अगर आप बजट रेंज में कोई फोन तलाश रहे हैं और इन दोनों में से किसी एक को लेने में कन्फ्यूज हो रहे हैं तो यहां इनका फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आप अपने लिए बेस्ट फोन सेलेक्ट कर पाएंगे।

iQOO Z9x vs Moto G64: डिस्प्ले

iQOO Z9x में 6.72 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दी जाती है। जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के साथ काम करती है। मोटोरोला के फोन में 560 निट्स ब्राइटनेस और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है। Moto G64 को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का मिला हुआ है। लेकिन आईकू के फोन को कोई प्रोटेक्शन नहीं मिला हुआ है।

परफॉर्मेंस और स्टोरेज

iQOO Z9x में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 SoC चिपसेट दिया गया है। जबकि मोटो के फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर मिलता है, कंपेयर करें तो दोनों में परफॉर्मेंस के लिहाज से ज्यादा फर्क नहीं है। लेकिन कुछ मामलों में आईकू परफॉर्मेंस में थोड़ा सा आगे है। आईकू के फोन में Adreno 710 जीपीयू दिया गया है। जी64 में IMG BXM-8-256 जीपीयू दिया गया है।

iQOO Z9x- 4GB, 6GB और 8GB- 128 जीबी स्टोरेज

Moto G64 5G- 8GB और 12GB- 256 जीबी स्टोरेज

iQOO Z9x vs Moto G64: कैमरा

बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा दोनों में ही 50MP का कैमरा दिया गया है। हालांकि दूसरा सेंसर अलग है। G64 में 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, iQOO Z9x में 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। मोटो जी64 में 16MP सेल्फी कैमरा और Z9x में 8MP सेंसर दिया गया है।

बैटरी और OS

दोनों ही स्मार्टफोन 6,000 mAh के बैटरी पैक से लैस हैं। जी64 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और आईकू जी9एक्स 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों फोन्स में एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

कीमत

iQOO Z9x की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। Moto G64 5G के 8GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। मोटो के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, जबकि आईकू का फोन 256 जीबी स्टोरेज के साथ नहीं आता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com