राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। इच्छुक उम्मीदवार 31 मई तक नीचे बताए तरीके से अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (predeledraj2024.in.) पर जाकर भरा जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों को 31 मई तक अपना आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा।
पात्रता एवं मापदंड
प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यह परीक्षा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं महिला वर्ग के अभ्यर्थियों ने 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2024 के अनुसार 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 में आवेदन के लिए आपको नीचे बताए चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको फ्रेश फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- पंजीकरण के बाद अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें।
- पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सेव कर लें।